18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शान से फहरेगा तिरंगा, हाेंगे कई कार्यक्रम

क्हलगांव : स्वतंत्रता दिवस पर कहलगांव के शारदा पाठशाला में होने वाले अनुमंडल स्तरीय ध्वजारोहण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा तिरंगा फहरायेंगे. इसके लिए कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर ली गयी है. सुबह शहर के विभिन्न स्कूलों से प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो स्टेशन चौंक से होकर गुजरेगी. वहां खड़े निर्णायक […]

क्हलगांव : स्वतंत्रता दिवस पर कहलगांव के शारदा पाठशाला में होने वाले अनुमंडल स्तरीय ध्वजारोहण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा तिरंगा फहरायेंगे. इसके लिए कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर ली गयी है. सुबह शहर के विभिन्न स्कूलों से प्रभातफेरी निकाली जायेगी,

जो स्टेशन चौंक से होकर गुजरेगी. वहां खड़े निर्णायक मंडल प्रभातफेरी का निरीक्षण करेंगे. शारदा पाठशाला मैदान पर 9:30 बजे एसडीओ झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद परेड, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. शाम चार बजे शारदा पाठशाला मैदान पर प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा.

कहलगांव एनटीपीसी परिसर में भी घ्वजारोहन सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बार समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे. परियोजना परिसर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. परियोजना में विभिन्न क्षेत्रें मे उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य कने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
सुलतानगंज : जगह-जगह फरेगा तिरंगा
नगर परिषद 8: 00 बजे
प्रखंड कार्यालय 8: 00 बजे
रेफरल अस्पताल 8 : 10 बजे
मवेशी अस्पताल सुलतानगंज 8: 20 बजे
व्यापार मंडल सुल्तानगंज 8: 30 बजे
विस्कोमान 8: 40 बजे
खादी भंडार 8: 50 बजे
आरक्षी निरीक्षक कार्यालय 9: 00 बजे
सुलतानगंज थाना 9: 10 बजे
पीएचइडी कार्यालय 9: 20 बजे
मुरारका कॉलेज 9: 30 बजे
अजगैवीनाथ मंदिर 10:50 बजे
लायंस क्लब सुलतानगंज 11:00 बजे
शाहकुंड. प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाजार में लोगों ने रविवार को झंडे और टोपी की खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें