Advertisement
सिविल सेवा परीक्षा में आयु-सीमा घटाने की सिफारिश
भागलपुर: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को जोर का झटका लग सकता है. दरअसल विशेषज्ञ पैनल ने यूपीएससी परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र को घटाने की सिफारिश की है. पूर्व शिक्षा सचिव बीएस बासवान की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को अपनी रिपोर्ट सौंप […]
भागलपुर: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को जोर का झटका लग सकता है. दरअसल विशेषज्ञ पैनल ने यूपीएससी परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र को घटाने की सिफारिश की है. पूर्व शिक्षा सचिव बीएस बासवान की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में यूपीएससी परीक्षा में बदलाव को लेकर कई सिफारिशें की गयी हैं. आयोग की अनुशंसा को यूपीएससी जांचने-परखने के बाद सरकार के पास भेजेगी. कमेटी ने इसे चरणबद्ध से लागू करने की बात कही है.
परीक्षा के तीन चरण : सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए तीन चरणों से गुजरना पड़ता है-प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. इस परीक्षा के तहत सफल अभ्यर्थी को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाता है.
चरणबद्ध ढंग से हो लागू : कमेटी ने इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने की अनुशंसा की है. कमेटी के अनुसार, छात्रों को इस बदलाव को अपनाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.
सांसदों के दबाव में परिवर्तन नहीं : 50 वर्षों में परीक्षा प्रणाली में खास परिवर्तन नहीं हुअा है. कमेटी लगातार उम्र की सीमा कम करने की बात कर रही है, लेकिन सरकार उसे बढ़ाती ही रही हैै.
सबसे बड़ा बदलाव
कमेटी की सिफारिश में सबसे बड़ा बदलाव अधिकतम उम्र की सीमा को लेकर है. 1960 में अधिकतम उम्र सीमा 24 थी, जिसे 1993 में बढ़ा कर 33 की गयी, अब उम्र सीमा 32 साल करने की सिफारिश की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement