स्मार्ट सिटी.नागरिक -प्रशासन संवाद के दौरान बोले प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी
Advertisement
लफ्फाबाजी नहीं, अब होगा काम
स्मार्ट सिटी.नागरिक -प्रशासन संवाद के दौरान बोले प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी भागलपुर : समाज को गतिमान बनाना है एवं भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है, तो खुद को सजग रहना होगा. उसे प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें. सभी प्रशासनिक पदाधिकारी काम कर रहे हैं. यदि नहीं कर रहे, तो करना होगा. यहां […]
भागलपुर : समाज को गतिमान बनाना है एवं भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है, तो खुद को सजग रहना होगा. उसे प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें. सभी प्रशासनिक पदाधिकारी काम कर रहे हैं. यदि नहीं कर रहे, तो करना होगा. यहां के लोगों को अवसर मिला है. कोई लफ्फाबाजी नहीं चलेगी, बल्कि अब केवल काम होगा. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने शनिवार को देवी बाबू धर्मशाला में नागरिक विकास समिति की ओर से आयोजित नागरिक एवं प्रशासन संवाद कार्यक्रम के दाैरान कही. इससे पहले उन्होंने कहा कि आज पब्लिक और प्रशासन आमने-सामने है. सबकुछ सकारात्मक है. जितने भी प्रशासनिक पदाधिकारी हैं. उनका रेडियो की तरह फ्रिक्वेंसी मिला हुआ है.
पत्नी ने की सराहना, तो सीना हो गया चौड़ा : कमिश्नर
इसी दौरान कमिश्नर श्री चौधरी ने कहा कि हरेक जगह प्रशंसा मिल जाने के बाद भी पत्नी कोई न कोई खोट निकाल ही देती. इस काम की सराहना पत्नी ने की, तो सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों पर गर्व हुआ. ऐसे ही जनता पर खरा उतरेंगे, तो मेरा पोजिशन खुद बढ़ जायेगा.
काम शुरू हुआ है, तो मुकाम जरूर मिलेगा : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने अपने संबोधन की शुरुआत तीन चीजों के लिए तालियां बजाकर की. उन्होंने कहा कि मातृभूमि से यदि प्यार है, तो हाथ उठायें. इसके बाद शहर के लिए, भागलपुर के लिए और सरकार के लिए अलग-अलग तालियां बजवायी. उन्होंने कहा कि शहर के सिविल सोसाइटी के पास प्लान है. आने वाली पीढ़ी को दिक्कत नहीं होगी. इसी दौरान उन्होंने एक फिल्म का डॉयलॉग सुनाते हुए कहा कि यदि आप किसी चीज को शिद्दत से चाहें, तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है. ऐसे में आप चाहेंगे, जरूर शहर स्मार्ट सिटी बनेगा और जब काम शुरू हुआ है, तो मुकाम जरूर मिलेगा. इस पूरे हॉल में श्रोताओं ने तालियों से उनका स्वागत किया.
संवाद कार्यक्रम में पहुंचे शहर के सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व प्रबुद्धजन
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, मंचासीन अतिथि एवं उपस्थित लोग.
संवाद कार्यक्रम
में उठे मुख्य मुद्दे
सैंडिस कंपाउंड में शौचालय की व्यवस्था नहीं, आते हैं हजारों लोग
सामाजिक संगठनों के समन्वय समिति के साथ तीन माह में प्रशासनिक पदाधिकारी
करें बैठक
रात में होर्डिंग व बैनर लगाने से घर में होता है अंधेरा
पार्किंग की व्यवस्था हो, नहीं तो खाली स्थानों पर फिर लग जायेगा अतिक्रमण
खुले में मीट- मछली की बिक्री पर रोक लगे
गली-मुहल्ले में हो अतिक्रमण मुक्त
मायागंज अस्पताल के पास सबसे अधिक गंदगी रहती
दक्षिणी शहर में लाल पानी निकलना बंद हुआ, तो हड्डी का कारोबार शुरू हुआ, लोग परेशान
सड़क में जगह-जगह गड्ढे, यातायात में परेशानी
शहर को स्मार्ट सिटी बनने से कोई नहीं रोक सकता : एसएसपी
एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि भागलपुर शहर का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हुआ है. धीरे-धीरे स्मार्ट होगा, यह विश्वास है. स्मार्ट सिटी बनने से कोई नहीं रोक सकता, बशर्ते सकारात्मक सोच को बढ़ावा दें.
आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी की सारी औपचारिकता पूरी की जा रही है. योजना बनायेंगे, आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम दिखेंगे. ट्रैफिक के लिए पड़ाव का चयन हो गया है. गरीबों को ऋण मिल रहा है. सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करेंगे.
एसडीओ ने शुरू कराया प्रश्नोत्तरी संवाद
एसडीओ कुमार अनुज ने प्रशाल में आये नागरिकों से अपनी समस्या व विकास को लेकर सुझाव आमंत्रित किया. इस पर कुछ लोगों ने निजी सवाल भी पूछे, तो कुछ ने निजी समस्या बतायी. कई प्रबुद्ध जनों ने विकास संबंधित सुझाव दिये. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था अब तक नहीं की गयी. ऐसा नहीं हो कि अतिक्रमण मुक्त स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था करने से पहले ही फिर से अतिक्रमण शुरू हो जाये. इसके बाद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने सामाजिक संगठनों के समन्वय समिति के साथ तीन माह में बैठक करने के सुझाव दिये. शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्र ने खुले में मीट-मछली की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. नगर आयुक्त ने इसके लिए बैठक करने की बात कही. इसी बीच एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि आम जनता मीट-मछली खरीदें ही नहीं. इससे पहले संवाद कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने स्वागत गान से किया. मंच का संचालन सहालकार रमण कर्ण एवं पूनम पांडेय ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता अभयकांत झा ने की. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जिमी क्वाड्रेस, सचिव सत्यनारायण प्रसाद, राकेश रंजन केसरी, प्रो एजाज अली रोज आदि का योगदान रहा. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश रंजन, आइएमए के अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा, शाह हसन मानी, चेंबर के महासचिव अशोक भिवानीवाला, आइएमए के सचिव डॉ संजय निराला, प्रदीप झुनझुनवाला, प्रकाशचंद्र गुप्ता, महबूब आलम, फादर वर्गीश, फादर जोस, अनिता सिंह, श्यामलकिशोर मिश्रा, श्रवण शर्मा गौड़, लायनेस क्लब की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, लीला प्रकाश, रामशरण, अनुमेह मिश्रा, श्रवण शर्मा गौड़ समेत विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement