31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर में विवाहिता की हत्या कर गंगा धार में फेंका

गोपालपुर : थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव के हरिपुर स्थित गंगा प्रसाद धार से गोपालपुर पुलिस ने एक विवाहिता का शव गुरुवार को बरामद किया. शव की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी जितेंद्र राम की पत्नी कंचन कुमारी (22) के रूप में हुई है. कंचन की शादी पिछले साल सात मार्च को हुई थी. […]

गोपालपुर : थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव के हरिपुर स्थित गंगा प्रसाद धार से गोपालपुर पुलिस ने एक विवाहिता का शव गुरुवार को बरामद किया. शव की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी जितेंद्र राम की पत्नी कंचन कुमारी (22) के रूप में हुई है. कंचन की शादी पिछले साल सात मार्च को हुई थी.

उसे एक साल का एक बेटा भी है. कंचन का मायका कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में है. गोपालपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतका की मां कालो देवी के आवेदन पर उसके पति, भैंसुर, देवर, सास, ससुर सहित नौ लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. की जांच की जा रह है.

मायके वालों ने पति सहित ससुराल वालों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
गोपालपुर के गोसाईंगांव के हरिपुर गंगा प्रसाद धार से मिला शव
तेतरी निवासी जितेंद्र राम की पत्नी कंचन कुमारी
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर में है कंचन का मायका
कहते हैं एसपी
गोपालपुर थाना में नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि कंचन के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर खिला कर उसकी हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है. गोपालपुर पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें