20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घेरमा नदी में नहाने गयी नवविवाहिता डूबी

नाथनगर : मधुसूधनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया पंचायत के पचकठिया गांव की नवविवाहिता घेरमा नदी में गुरुवार को नहाने के दौरान डूब गयी. डूबने की सूचना पाते ही गांव के ग्रामीण नदी में छलांग लगा कर खोजबीन की, लेकिन नवविवाहिता का पता नहीं चल पाया. नवविवाहिता के पिता नरेश मंडल ने बताया कि उसकी बेटी […]

नाथनगर : मधुसूधनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया पंचायत के पचकठिया गांव की नवविवाहिता घेरमा नदी में गुरुवार को नहाने के दौरान डूब गयी. डूबने की सूचना पाते ही गांव के ग्रामीण नदी में छलांग लगा कर खोजबीन की, लेकिन नवविवाहिता का पता नहीं चल पाया. नवविवाहिता के पिता नरेश मंडल ने बताया कि उसकी बेटी संगीता कुमारी पड़ोस की सहेलियों के साथ दोपहर में घेरमा नदी में नहाने के लिए गयी थी.

उसी दौरान नदी में फिसल कर वह गहराई में चली गयी. गांव के ग्रामीणोें के प्रयास से काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. श्री मंडल ने बताया कि उनकी बेटी संगीता कुमारी की शादी पिछले वर्ष ही कहलगांव के सुनील मंडल से हुई थी. कुछ दिन पहले ही मायके आयी थी. उसके पति और ससुराल वाले को क्या जवाब देंगे, समझ में नहीं आ रहा. यह कह कर वे फफक पड़े. लोगों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. हालांकि लोगों को यह उम्मीद थी कि संगीता को कुछ नहीं होगा, वह बच जायेगी.

नदी में ढूंढ़ने नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम. ग्रामीणों ने संगीता के डूबने की सूचना जिप उपाध्यक्ष आरती कुमारी को दी. उन्होंने नाथनगर सीओ सुशील कुमार को घटना से अवगत कराया. सीओ ने बताया कि घटना की सूचना शाम में मिली. उन्होंने आपदा विभाग को इसकी सूचना दे दी है. शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ खोजबीन करायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें