नाथनगर : मधुसूधनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया पंचायत के पचकठिया गांव की नवविवाहिता घेरमा नदी में गुरुवार को नहाने के दौरान डूब गयी. डूबने की सूचना पाते ही गांव के ग्रामीण नदी में छलांग लगा कर खोजबीन की, लेकिन नवविवाहिता का पता नहीं चल पाया. नवविवाहिता के पिता नरेश मंडल ने बताया कि उसकी बेटी संगीता कुमारी पड़ोस की सहेलियों के साथ दोपहर में घेरमा नदी में नहाने के लिए गयी थी.
उसी दौरान नदी में फिसल कर वह गहराई में चली गयी. गांव के ग्रामीणोें के प्रयास से काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. श्री मंडल ने बताया कि उनकी बेटी संगीता कुमारी की शादी पिछले वर्ष ही कहलगांव के सुनील मंडल से हुई थी. कुछ दिन पहले ही मायके आयी थी. उसके पति और ससुराल वाले को क्या जवाब देंगे, समझ में नहीं आ रहा. यह कह कर वे फफक पड़े. लोगों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. हालांकि लोगों को यह उम्मीद थी कि संगीता को कुछ नहीं होगा, वह बच जायेगी.