19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभल के, लग न जाये डेंगू का डंक

सावधानी. मच्छरजनित बीमारियों से बचना है, तो सफाई पर दें ध्यान बीते साल बड़ी संख्या में लाेग डेंगू के डंक का शिकार हो गये थे. इस साल भी अगस्त माह के पूर्वाद्ध में डेंगू के मरीजों की आमद भी मायागंज में शुरू हो चुकी है. भागलपुर : जलजमाव और गंदगी की वजह से मच्छरजनित बीमारियां […]

सावधानी. मच्छरजनित बीमारियों से बचना है, तो सफाई पर दें ध्यान

बीते साल बड़ी संख्या में लाेग डेंगू के डंक का शिकार हो गये थे. इस साल भी अगस्त माह के पूर्वाद्ध में डेंगू के मरीजों की आमद भी मायागंज में शुरू हो चुकी है.
भागलपुर : जलजमाव और गंदगी की वजह से मच्छरजनित बीमारियां आम हैं. बरसात के सीजन के हर साल डेंगू के डंक से सैकड़ों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. आसपास के जिलों खासकर कोसी इलाका, झारखंड के साहबगंज व पाकुड़ जिला तथा भागलपुर के इशाकचक मुहल्ले में बीते साल बड़ी संख्या में लाेग डेंगू के डंक का शिकार हो गये थे. इस साल भी अगस्त माह के पूर्वाद्ध में डेंगू के मरीजों की आमद भी मायागंज में शुरू हो चुकी है. ऐसे में आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको डेंगू का शिकार बना सकती है.
कैसे करें बचाव : डेंगू से बचाव का सबसे कारगर उपाय है मच्छरदानी. मच्छरदानी में सोइए, डेंगू से बचिए. घर या आसपास साफ-सफाई रखें. कहीं पानी न जमा होने दें. जहां पानी जमा हो, वहां मिट्टी (किरोसिन) का तेल छिड़क दें. नीम की पत्तियों का धुआं भी कर सकते हैं. अगर मरीज में डेंगू का लक्षण दिखे तो मरीज को तुरंत अस्पताल में भरती कर देना चाहिए.
होमियोपैथी में डेंगू का बेहतर इलाज : होमियोपैथी चिकित्सक डॉ नीतीश चंद्र दुबे का कहना है कि डेंगू को लेकर अब चिंतित होने की जरूरत नहीं है. चेचक, एलर्जी और कई अन्य गंभीर बीमारियां का कारगर इलाज करनेवाले डॉ दुबे का दावा है कि डेंगू का भी होमियोपैथिक विधि की चिकित्सा में अचूक इलाज है. उन्होंने बताया कि डेंगू की बीमारी में होमियोपैथिक औषधि युपेटोरियंपर्फ काफी कारगर साबित हुई है. उपचार के दौरान भी क्रोटेलस, इपिकाक, अर्स, जेल्स, बेल, ब्रायो, रासटक्स, फेरम मेट, लैकेसिस आदि औषधियों का आजमाने पर बेहतर नतीजे मिले हैं. हरिओम होमियो कल्याणपुर के बैनर तले अलग- अलग जिलों में रोज सैकड़ों मरीजों के असाध्य रोगों का इलाज करने वाले डॉ नीतीश दुबे ने बताया कि डेंगू वायरस से होनेवाला घातक रोग है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. बस, लग कर इलाज कराना होगा व सावधानी बरतनी होगी.
ये है डेंगू का लक्षण
बुखार के साथ तेज सिर दर्द होना. चक्कर आना या भूख न लगना. अचानक तेज बुखार आना. मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना. पैरों, छाती या पूरे शरीर पर लाल चकत्ते होना. पेट में दर्द होना या दस्त लगना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें