भागलपुर : शहरी क्षेत्र में गहराये बिजली संकट को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने भागलपुर में काम कर रही बिजली कंपनी के खिलाफ ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के हेड को एकरारनामा रद्द करने के अनुशंसा वाले पत्र के 24 घंटे के अंदर कंपनी के दो अधिकारियों को पटना तलब किया गया है. भागलपुर बिजली कंपनी के सीइओ कुलदीप कौल और जीएम विनोद असवाल बुधवार को पटना बुलाये गये हैं.
सूत्रों की माने तो प्रमंडलीय आयुक्त के इस पत्र ने कंपनी में भूचाल मचा दिया है. दोनों पदाधिकारियों के पटना में बुलाये जाने से कई बात सामने आ रही है. पटना में दोनों पदाधिकारियों की कई बड़े पदाधिकारियों से बात हो रही है. ऊर्जा विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत के अनुसार को वह दिल्ली में है. इस बारे में गुरुवार को जानकारी देंगे. हालांकि पटना मुख्यालय द्वारा तलब किये जाने को लेकर जीएम विनोद असवाल ने कहा कि वह अपने निजी कार्य से पटना आये हैं. भागलपुर आने पर सारी जानकारी देंगे.