भागलपुर : अंग जनपद का प्रसिद्ध लोक पर्व विषहरी पूजा को लेकर चंपानगर प्राचीन मनसा देवी मंदिर में इन दिनों जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मनसा देवी पूजा समिति की ओर से मंदिर का रंग-रोगन कराया जा रहा है. प्रत्येक साल की भांति इस साल भी लोक गाथा के पात्र सर्प की देवी पांचों बहन विषहरी, चांदो सौदागर, वासु सौदागर, सोनिका साहू, मोनिका साहू, बाला लखेंद्र, सती बिहुला, नाग मणियार, गोदा घटवार, टुन्नी राक्षसी आदि की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में लगे हैं.
Advertisement
बाला-बिहुला की शादी देखने उमड़ेंगे श्रद्धालु
भागलपुर : अंग जनपद का प्रसिद्ध लोक पर्व विषहरी पूजा को लेकर चंपानगर प्राचीन मनसा देवी मंदिर में इन दिनों जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मनसा देवी पूजा समिति की ओर से मंदिर का रंग-रोगन कराया जा रहा है. प्रत्येक साल की भांति इस साल भी लोक गाथा के पात्र सर्प की देवी पांचों […]
सरकारी डलिया के बाद चढ़ेगा श्रद्धालुओं का डलिया : पूजा समिति के संरक्षक वार्ड-दो के पार्षद विनय लाल ने बताया कि 16 जुलाई को बाटिका पूजा के साथ ही यहां विषहरी मां की पूजा शुरू हो गयी है. 16 अगस्त को संयम, गंध, धूप कार्यक्रम होगा. 17 अगस्त की सुबह पांच बजे समिति की ओर से सरकारी डलिया चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं का डलिया चढ़ेगा.
17 अगस्त की शाम आठ बजे मंदिर परिसर से धूमधाम से बाला लखेंद्र की बरात निकलेगी, जो तांतीबाजार, मेदनीनगर, केबीलाल रोड, सीटीएस फोर्ट रोड, नरगा होते हुए पुन: चंपानगर विषहरी स्थान लौट आयेगी. इसके बाद पारंपरिक विधि-विधान से बाला-बिहुला की शादी होगी. इस बीच सिंह नक्षत्र के जन्म के साथ ही बाला लखेंद्र का सर्प के डसने से मृत्यु होगी. इस शादी को देखने आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement