बिहार से निकल चुका है निम्न दाब का क्षेत्र इसलिए रूठ गया है बादल
Advertisement
अब माॅनसून की मेहरबानी पर ही होगी झमाझम बारिश
बिहार से निकल चुका है निम्न दाब का क्षेत्र इसलिए रूठ गया है बादल भागलपुर : निम्न दाब का क्षेत्र (माॅनसून की अक्षीय रेखा) जो बंगाल की खाड़ी से उत्तर पश्चिम भारत तक गुजरता है, ने बिहार को छोड़ दिया है. जिससे बिहार से मानसून रूठ गया है. अब भागलपुर समेत बिहार में कहीं भी […]
भागलपुर : निम्न दाब का क्षेत्र (माॅनसून की अक्षीय रेखा) जो बंगाल की खाड़ी से उत्तर पश्चिम भारत तक गुजरता है, ने बिहार को छोड़ दिया है. जिससे बिहार से मानसून रूठ गया है. अब भागलपुर समेत बिहार में कहीं भी तभी बारिश होगी, जब यह रेखा हल्की सी उत्तर की तरफ शिफ्ट कर जाये.
अभी यह रेखा बंगाल की खाड़ी से लेकर ओड़िशा, पश्चिम बंगाल का कुछ भाग, झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ जा रहा है. आजकल मानसून की अक्षीय रेखा इस रूट से उत्तर की तरफ हल्का सा शिफ्ट होने पर बादलों ने अपनी राह बदल लिया, जिससे बिहार में कहीं-कहीं बारिश हो जा रही है. अन्यथा अब बिहार से मानसून लगभग रूठ ही गया है.
धूप-छांव के बीच
गुजरा बुधवार
बादलों संग सूरज ने अठखेलियां खेली, तो बुधवार का दिन धूप-छांव के बीच गुजर गया. इस धूप-छांव से लोगों को कभी गरमी ने परेशान किया तो कभी उमस ने. बुधवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस था. आर्दता 81 प्रतिशत तो दिन भर 7.6 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवाएं बही. मंगलवार की रात में 1.6 तो बुधवार की शाम को दो एमएम बारिश हुई.
‘शुक्रवार को बारिश होने का आसार नजर आ रहा है. पूरी संभावना है कि इस दौरान झमाझम बारिश हो. यह मानसून के अक्षीय रेखा से बादलों के भटकने के कारण होगा.’
डॉ सुनील कुमार, मौसम वैज्ञानिक, सबौर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement