भागलपुर : पिछले 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में लगभग 30 सेंटीमीटर की कमी से बाढ़ प्रभावित गांव के लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं घटते बाढ़ के पानी व कटाव का तांडव ने कई गांवों की बेचैनी बढ़ा दी है. हालांकि घटते पानी से सोमवार को सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे और जियाउद्दीनपुर चौका गांव के पास कटाव नहीं हुआ, लेकिन रामनगर दियारा गांव के पास कटाव का कहर बढ़ गया है. रामनगर दियारा गांव लगभग 20 दिन से बाढ़ के पानी से घिरने के कारण टापू बना है.
यहां हो रहे कटाव से रामनगर दियारा के लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. ग्रामीणों के अनुसार अब तक लगभग दस बीघा जमीन कटाव से गंगा में विलीन हो चुकी है. यही हाल फरका पंचायत के दियारा क्षेत्र के गांवों की है. यहां भी कटाव से लोगों की नींद उड़ गयी है. शंकरपुर के मुखिया राजेश मंडल ने बताया कि रामनगर दियारा को कटाव से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है.