10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव का अस्तित्व खतरे में, बचाव शुरू

समस्या. तोफिल अनठावन व रानी दियारा में भीषण कटाव, पहुंची विभाग की टीम कहलगांव प्रखंड के तोफिल अनठावन दियारा व पीरपैंती के रानी दियारा में जारी कटाव को देखते हुए जल संसाधन विभाग, भागलपुर की टीम ने रविवार को दोनों जगहों पर बचाव कार्य शुरू कराया. कहलगांव : टीम के सदस्यों ने बताया कि गंगा […]

समस्या. तोफिल अनठावन व रानी दियारा में भीषण कटाव, पहुंची विभाग की टीम

कहलगांव प्रखंड के तोफिल अनठावन दियारा व पीरपैंती के रानी दियारा में जारी कटाव को देखते हुए जल संसाधन विभाग, भागलपुर की टीम ने रविवार को दोनों जगहों पर बचाव कार्य शुरू कराया.
कहलगांव : टीम के सदस्यों ने बताया कि गंगा में बंबू जीओ बैग से पांच सौ मीटर नीचे तक गंगा में डाला जायेगा. चौबीसों घंटे काम चलेगा. टीम में विभाग के अधीक्षण अभियंता राजू कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार, सहायक अभियंता अनिश कुमार शामिल हैं. मौके पर पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान और उनके मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह भी उपस्थित थे. बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना के स्थानीय अधिकारी भी कटाव स्थल पर मौजूद हैं.
आधे से अधिक जीओ बैग गंगा में समाये : कटाव से बचाने के लिए गंगा तट पर डाले गये जीओ बैग में से आधे से अधिक गंगा में समा चुके हैं. अधीक्षण अभियंता राजू कुमार सिन्हा ने बताया कि जीओ बैग डालने में संवेदक ने तकनीकी गड़बड़ी की है, जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जीओ बैग के नाम पर लाखों खर्च करने का औचित्य पर विधायक ने कहा कि अनठावन दियारा में कटाव से बचाव के लिए बोल्डर पिचिंग की आवश्यकता है. अगले वर्ष से जल संसाधन विभाग द्वारा बोल्डर पिचिंग के लिए प्राक्कलन बना कर स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें