23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आये हैं बाबा को अरजी देने, शीर्ष कुरसी पर पहुंचे युवा नेतृत्व

सुलतानगंज : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने कहा कि सुलतानगंज की ऐतिहासिक धरती से राजद युवा संगठन को मजबूत करने के काम का श्रीगणेश हुआ है. युवा नेतृत्व बिहार में शीर्ष कुरसी पर विराजमान हो, इसके लिए बाबा को अरजी देने आये हैं. श्री मंडल […]

सुलतानगंज : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने कहा कि सुलतानगंज की ऐतिहासिक धरती से राजद युवा संगठन को मजबूत करने के काम का श्रीगणेश हुआ है. युवा नेतृत्व बिहार में शीर्ष कुरसी पर विराजमान हो, इसके लिए बाबा को अरजी देने आये हैं.

श्री मंडल रविवार को सुलतानगंज के डाकबंगला में आयोजित संवादाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा राजद का संगठन विघटित है. इसलिए बाबा से पूरी ताकत मांगने आये हैं. बिहार की जनता ने युवा राष्ट्रीय जनता दल में आस्था जतायी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में युवाओं का उत्साह बढ़ा है. तेजस्वी को बिहार की शीर्ष कुरसी पर देखने के लिए भोला बाबा को अरजी देने आये हैं.

मन की बात बंद कर अवाम की बात करें पीएम : जयप्रकाश
बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. प्रधानमंत्री मन की बात को बंद कर आवाम की बात करें. अच्छे दिन आम आदमी के लिए अभी तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के तहत सुलतानगंज के घाटों की रखरखाव व श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से हम लोग कर रहे हैं. प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष मो कारी सोहेल ने कहा कि युवा राजद का एक नारा दो यूथ, एक बूथ का है. आज पूरे देश का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है. बिहार के युवाओं की निगाह तेजस्वी यादव पर टिकी है.
इस मौके पर पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार, मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहू, प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा, अरुण यादव, डॉ संजय कुमार यादव, प्रीतम यादव, रविश यादव, ई सुजीत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें