24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपपांती में भीषण कटाव, दहशत

खरीक : प्रखंड के पीपरपांती के समीप भीषण कटाव जारी है. इससे लोगों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है उससे लगता है कि बहुत जल्द पीपरपांती का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. यहां दो सौ मीटर के दायरे में कटाव हो रहा है. ढोढ़िया पंचायत के उपमुखिया […]

खरीक : प्रखंड के पीपरपांती के समीप भीषण कटाव जारी है. इससे लोगों में दहशत है.

ग्रामीणों का कहना है कि जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है उससे लगता है कि बहुत जल्द पीपरपांती का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. यहां दो सौ मीटर के दायरे में कटाव हो रहा है. ढोढ़िया पंचायत के उपमुखिया चंदन यादव, समाजसेवी वेदानंद यादव का कहना है कि कटाव में तीन लोगों के घर कटकर कोसी में समा गये. लोगों ने कहा कि यदि जल्द बचाव कार्य नहीं कराया गया, तो हम लोग आंदोलन करेंगे. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश मुखिया ने कहा कि आकलन कर बचाव कार्य कराया जायेगा.
स्पर नौ को किया
गया सील
गोपालपुर व इस्माइलपुर में स्पर नौ की अपस्ट्रीम में बिंद टोली गांव के पास पिछले कई दिनों से हो रहे तीन सौ मीटर में कटाव को सील करने का दावा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने किया है. कनीय अभियंता ई अब्दुल रशीद अंसारी ने बताया कि बालू भरी सीमेंट की बोरियां
एनसी में डाल कर बिंद टोली के निकट हो रहे कटाव को सील कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हवा का मामूली झोंका आने पर सीमेंट की बोरियां नदी में समा जाती हैं और फिर से कटाव शुरू हो जाता है. डर से ग्रामीण अपने-अपने घरों को तोड़ने में लगे हैं. स्पर संख्या छह एन को बचाने के लिए दो ठेकेदारों से बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. साथ ही जगह जगह बांस का बंडल डाल कर भी कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
मदरौनी का एक तिहाई जलमग्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें