28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं भी उतरिये, भाड़ा 10 रुपये

ई-रिक्शा. स्टैंड के लिए जगह चिह्नित, रूट सहित यात्री किराया भी हुआ तय भोलानाथ पुल से बागबाड़ी तक 20 रिक्शा चलने पर सहमति बनी है. साथ ही साथ एक स्टैंड के लिए बागबाड़ी, तो दूसरा भोलानाथ पुल स्थित पेट्रोल पंप के सामने खाली कराये गये जगह को चिह्नित किया गया. भागलपुर : ई-बैटरी रिक्शा से […]

ई-रिक्शा. स्टैंड के लिए जगह चिह्नित, रूट सहित यात्री किराया भी हुआ तय

भोलानाथ पुल से बागबाड़ी तक 20 रिक्शा चलने पर सहमति बनी है. साथ ही साथ एक स्टैंड के लिए बागबाड़ी, तो दूसरा भोलानाथ पुल स्थित पेट्रोल पंप के सामने खाली कराये गये जगह को चिह्नित किया गया.
भागलपुर : ई-बैटरी रिक्शा से अब कहीं भी उतरिये प्रति सवारी किराया 10 रुपये लगेगा. यह निर्णय पुलिस प्रशासन और ई-रिक्शा यूनियन की संयुक्त बैठक में लिया गया. एसएसपी मनोज कुमार और एसडीओ कुमार अनुज के आदेशानुसार गुरुवार को हवाई अड्डा परिसर में ट्रैफिक प्रभारी की मौजूदगी में बैठक हुई. अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने की. बैठक में दोनों पक्षों की ओर से ई-रिक्शा परिचालन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें रूट निर्धारित, स्टैंड आदि पर सहमति बनी है.
यूनियन के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि भोलानाथ पुल से बागबाड़ी तक 20 रिक्शा चलने पर सहमति बनी है. साथ ही साथ एक स्टैंड के लिए बागबाड़ी, तो दूसरा भोलानाथ पुल स्थित पेट्रोल पंप के सामने खाली कराये गये जगह को चिह्नित किया गया. इस रूट से ई-रिक्शा जायेगी, तो उसी रूट से वापस आयेगी. दूसरा पुलिस लाइन के पीछे इशाकचक थाने के नजदीक और सर्किट हाउस के पास स्टैंड के लिए जगह चिह्नित की गयी है. चार-पांच ई-रिक्शा सर्किट हाउस के नजदीक आयेगी और नंबर सिस्टम से कोला डिपो जायेगी और पुन: उसी रास्ते से सर्किट हाउस के पास सवारी उतारेगी. रास्ते में कहीं भी सवारी उतरेगा,
तो भी उन्हें 10 रुपये लगेंगे. उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा परिचालन के लिए चालकों से दो जगहों पर 24 घंटे के लिए एक बार पैसा लिया जायेगा. एक जगह 15 रुपये तय किया गया है, तो दूसरी जगह पहले से 10 रुपये तय है. बैठक में ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दी गयी है कि रास्ते में रिक्शा रोक कर सवारी नहीं बैठायें और रास्ते में कहीं भी रिक्शा लगा कर नहीं रखें. स्टैंड के पास भी सवारी नहीं बैठायेंगे. बैठक में गौरव चौधरी, संजीव कुमार, मो तनवीर आदि सहित काफी संख्या में ई-रिक्शा चालक उपस्थित थे.
ई-रिक्शा के भाड़ा को लेकर बैठक करते अिधकारी व ई-रिक्शा चालक.
ये भी जानें
ई-रिक्शा जिस रूट पर चलेगी, उसका बोर्ड लगाना होगा.
किराये का स्टिकर ई-रिक्शा में चस्पा करना है.
रात में लाइट जला कर चलना है.
यूनियन अध्यक्ष की सुविधानुसार दोनों रूट पर 15-15 दिन में ई-रिक्शा बदली जायेगी.
ई-रिक्शा की अगली सीट पर चालक सहित दो व्यक्ति बैठेंगे. पीछे की सीट पर अधिकतम चार सवारी.
नशा कर ई-रिक्शा नहीं चलायेंगे और स्टैंड किरानी भी नशा कर ड्यूटी नहीं करेंगे.
नियम-शर्त का अनुपालन नहीं करने वाले ई-रिक्शा जब्त कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें