भागलपुर : सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि लोहिया पुल के नीचे और रोड किनारे सजने वाली फल, सब्जी, कपड़ा व अन्य तरह की दुकानों को भी वहां से हटाया जायेगा. माइकिंग के जरिये उन्होंने गुरुवार को मौके पर जाकर दुकानदारों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे और पुल के नीचे से अपनी दुकानें हटा लें. यहां कभी भी अतिक्रमण हटाया जा सकता है. उन्होंने सभी से बागवाड़ी के बाजार समिति में दुकान लेने के लिए आवेदन देने और इंटरव्यू की प्रक्रिया को समझाया. उन्होंने कहा कि बाजार समिति के खुदरा बाजार जोन में वहां जगह है.
शहर की सभी मुख्य सड़कों पर किसी को भी रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. उन्होंने बताया कि लोहिया पुल के नीचे दुकानदारों ने हाइकोर्ट के निर्देश दिखाये. उसमें साफ आदेश है कि दुकान हटाने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाये. प्रशासन उन्हें दुकान चलाने के लिए बाजार समिति में जगह दे रहा है.