नवगछिया : नवगछिया के भाजपा नेताओं ने अति पिछड़ा मंच के प्रदेश कार्य समिति सदस्य वार्ड पार्षद विनोद कुमार मंडल, भाजपा महामंत्री चंद्रकिशोर शर्मा, गोपालपुर मंडल, अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, अरविंद दास, विजय चौधरी, साजन सिंह आदि नेताओं ने प्रशासन और सरकार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीड़ितों को तत्काल राहत व उचित सहायता प्रदान नहीं किया गया,
तो वह लोग नवगछिया अनुमंडल परिसर में अनशन पर बैठ जायेंगे. पूर्व विधायक ई शैलेंद्र मुसहरी में अनशन पर हैं और प्रशासनिक पदाधिकारी बेरुखी दिखा रहे हैं, जबकि बिहपुर प्रखंड के हरियौ पंचायत के गोविंदपुर मुशहरी टोला में महादलित टोला के मुशहरी जाति के परिवार बाढ़ के पानी से चारों ओर से घिरे हैं.
सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की बैठक , पीरपैंती. स्थानीय शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शिनी विवाह भवन में गुरुवार को भाजपा के बूथ अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक मंडल भाजपाध्यक्ष मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में हुई. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह मंडल चुनावी प्रभारी सज्जन अवस्थी ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव प्रक्रिया में पीरपैंती क्षेत्र से उत्तरी एवं दक्षिणी दो मंडलाध्यक्षों का चुनाव होगा. चुनाव में सिर्फ बूथ अध्यक्ष ही मंडल अध्यक्ष के पद के लिए वोट कर पायेंगे. मौके पर शिव बालक तिवारी, दिप्तेंद्र वर्णवाल, सुनील पांडे, ऋषिकेश सिंह, हरेराम शर्मा, शशिकेश पांडे, किंटू पांडेय, विपीन कुमार, उत्तम दास आदि थे.