भागलपुर : छोटी खंजरपुर में पार्श्वगायक किशोर कुमार का 87वीं जयंती समारोह हुआ. इसमें छात्र-छात्राओं ने किशोर दा के गाये हुए एक से एक गीत गाया, तो प्रशंसक झूमने को मजबूर हो गये. इसी दौरान बिहार बंगाली समिति की ओर से गायक संजीव दुबे को मिस्टर किशोर दा की उपाधि प्रदान की गयी. प्रतियोगिता में छात्र सोनू निगम एवं छात्रा अनु श्री प्रथम, अभिलाषा द्वितीय एवं श्वेता सिंह तृतीय स्थान पर रहीं.
इस मौके पर शांतनु गांगुली, श्रीनाथ सिंह, तापस घोष, तरुण घोष, अशोक सरकार, अमलान डे आदि उपस्थित थे. इधर बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की आेर से काजीपाड़ा में किशोर दा का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता तरुण घोष ने की. समिति के सचिव दुलाल सरकार व शिक्षक जयंत ने गीत सुनाये. इस मौके पर समिति के संयोजक अशोक चंद्र सरकार, असीम पाल आदि उपस्थित थे.