जगदीशपुर : जगदीशपुर प्रखंड की भवानीपुर देशरी पंचायत में इंदिरा आवास योजना में बड़े पैमाने पर लूट का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ ने हड़वा गांव में वर्ष 2015-16 के 26 इंदिरा आवास लाभुकों के घरोें का निरीक्षण किया, तो इसका खुलासा हुआ. प्रथम किस्त 35 हजार रुपये प्राप्त होने के बाद भी कई लाभुकों ने अब तक घर बनाने का काम शुरू नहीं किया है. पूछे जाने पर लाभुक गीता देवी
, हीरा देवी, पूनम देवी, यशोदा देवी ने बताया कि प्रथम किस्त के रूप में उन्हें मिले 35 हजार रुपये में से 20-20 हजार रुपये पूर्व उपमुखिया मीना देवी व इंदिरा आवास सहायक कपिलदेव सागर ने ही ले लिये हैं. इन लोगों ने कहा कि अब दूसरी किस्त की राशि मिलने पर ही काम शुरू करायेंगे. बीडीओ ने इंदिरा आवास सहायक कपिलदेव सागर तथा पूर्व उपमुखिया मीना देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.
इसके बाद इंदिरा आवास पर्यवेक्षक अमर प्रभात ने थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वैसे लोगों को भी योजना का लाभ दिया गया, जिन्हें पूर्व से ही पक्का का मकान था.