भागलपुर : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चलते युवाओं का झुकाव राजद की तरफ तेजी से बढ़ा है. तेजस्वी यादव का हाल के दिनों में पूरा फोकस युवाओं की तरफ है और वह लगातार युवाओं को समय भी दे रहे और तरजीह भी. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने एक बातचीत में बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार ही नहीं पूरे देश के युवाओं की फौज खड़ी की जायेगी. अरुण यादव ने बताया कि तेजस्वी जी के निर्देश पर ही राजद की युवा ब्रिगेड को मजबूत करने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.
इसी कड़ी में बुधवार को पटना में 11 बजे दिन श्री कृष्ण चेतना परिषद, दारोगा राय पथ पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो कारी शौहेब ने एक अहम बैठक बुलायी है. इसमें युवा राजद के सभी मौजूदा और निवर्तमान अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में युवा राजद को मजबूती देने और सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति भी तय की जायेगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे शामिल : अरुण यादव ने बताया कि इस बैठक में युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल भी शामिल होंगे. बैठक में बुलो मंडल राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं की टीम तैयार करने और बिहार में प्रदेश नेतृत्व को धारदार बनाने की तैयारी पर चर्चा करेंगे. बैठक में जल्द ही गांव-गांव तक युवा राजद के नये सिरे से विस्तार पर भी चर्चा होगी. संगठन में हर वर्ग के ऊर्जावान युवाओं को जोड़ा जायेगा. बैठक में राजद कोटे के कुछ मंत्री और कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.