बिहार सरकार ने किया राशि का आवंटन
Advertisement
भागलपुर को 125 करोड़ रुपये आवंटित स्मार्टसिटी
बिहार सरकार ने किया राशि का आवंटन स्मार्ट सिटी समिति की जल्द होगी बैठक भागलपुर : भागलपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने एक साल के लिए 125 करोड़ आवंटित कर दिया है. मंत्री मंडल ने इस आवंंटन की स्वीकृति भी दे दी है. इसी माह सरकार से […]
स्मार्ट सिटी समिति की जल्द होगी बैठक
भागलपुर : भागलपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने एक साल के लिए 125 करोड़ आवंटित कर दिया है. मंत्री मंडल ने इस आवंंटन की स्वीकृति भी दे दी है. इसी माह सरकार से यह राशि नगर निगम को मिल सकती है. आवंटित राशि से क्या हो और किसी ओर से इस काम को शुरू किया जाये, इसको लेकर जल्द ही स्मार्ट सिटी समिति की बैठक होगी. इस समिति में प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी,
नगर आयुक्त और सदस्य के रूप में मेयर दीपक भुवानियां भी होंगे. सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त के अंतिम सप्ताह में इस पर काम शुरू होने की पूरी संभावना है. पहले चरण में जाम और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर ध्यान दिया जायेगा. अब केंद्र द्वारा राशि आवंटन आने की संभावना है.
8 को तिलकामांझी से मनाली चौक तक हटाये जायेंगे होर्डिग्स : तिलकामांझी चौक से मनाली चौक तक लगे होर्डिंग्स को आठ अगस्त हटाया जायेगा. नगर निगम ने इसके लिए सभी संचालकों को निर्देश भी दिया है. सोमवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने संचालकों के साथ बैठक की और निर्देश भी दिये. नगर आयुक्त ने सभी संचालकों को कहा कि वह आठ अगस्त तक हर हाल में होर्डिंग हटा दें. उन्होंने बताया कि इसके बाद स्टेशन चौक के पास से सभी होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया जायेगा.
48 घंटे के अंदर 50 बकायादारों को नोटिस : निगम के मानक को ताक पर रख कर शहर में बनायी गयी 50 बहु मंजिली इमारतों के मालिक को 48 घंटे के अंदर निगम नोटिस भेजेगा और 24 घंटे के अंदर इसका जवाब देने के लिए कहेगा. जवाब देने के बाद निगम अपनी कार्रवाई शुरू कर देगा. सोमवार को इसी को लेकर नगर आयुक्त ने सभी वार्ड के तहसीलदारों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने हर हाल में नोटिस का तामिला कराने का भी निर्देश दिया. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि निगम शहर की 50 बहुमंजिली इमारतों के मालिकों को नोटिस करेगा. नोटिस का जवाब आने के बाद निगम अपनी कार्रवाई शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि कई इसके बाद और इमारतों को चिह्नित किया जायेगा.
छह अगस्त को डंपिंग ग्राउंड के डीएम करेंगे बैठक : शहर में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के लिए छह अगस्त को जिलाधिकारी बैठक करेंगे. बैठक में नगर आयुक्त और पांच प्रखंड के सीओ भी रहेंगे.
स्मार्ट सिटी को लेकर पहले चरण के लिए सरकार ने 125 रुपये आवंटित कर दिया है. जल्द ही राशि निगम के पास आ जायेगी. राशि आने के बद स्मार्ट सिटी समिति की बैठक हाेगी और उसके बाद निर्णय लिया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
कूड़ा फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई : मेयर
नगर निगम शीघ्र ही एक वाट्सअप नंबर जारी करेगा. इसके जरिये कोई भी कूड़े फैलाने वाले लोगों की फोटो इस वाट्सअप पर भेज सकेंगे. इसी आधार कूड़ा फैलानेवालों पर कार्रवाई होगी. उक्त जानकारी महापौर दीपक भुवानिया ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement