31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन से जेल में मिलने वालों पर प्रशासन ने कसी सख्त नकेल

भागलपुर : सीवान जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा में स्थानांतरित हुए पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन से मिलने वालों पर सरकार ने कड़ा पहरा लगा दिया है. यही कारण है कि सोमवार को सांसद से मात्र पांच लोग ही मिल पाये. जेल प्रशासन ने सांसद से मिलने-जुलने के नियमों को सख्त करने के अलावा उनसे मिलने […]

भागलपुर : सीवान जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा में स्थानांतरित हुए पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन से मिलने वालों पर सरकार ने कड़ा पहरा लगा दिया है. यही कारण है कि सोमवार को सांसद से मात्र पांच लोग ही मिल पाये. जेल प्रशासन ने सांसद से मिलने-जुलने के नियमों को सख्त करने के अलावा उनसे मिलने वालों पर निगाहें तेज कर दी है. जानकारी के मुताबिक गत सोमवार को कई लोगों ने जेल में बंद अन्य कैदियों से मिलने का हवाला देकर सांसद शहाबुद्दीन से मुलाकात कर ली थी उसके बाद काफी विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि सांसद से लोगों को मिलवाने में कुछ जेल कर्मियों की संदिग्ध भूमिका भी सामने आयी थी.

अधिकारियों ने दिये सख्ती के निर्देश

जेल में बंद शहाबुद्दीन से मिलने वाले लोगों पर सख्ती बरतने का आदेश वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो आज यानी सोमवार को जेल की सुरक्षा पूरी तरह चाक-चौबंद थी और हर मिलने जुलने वालों की अलग से जांच की गयी. आज के मुलाकातियों में तीन लोग सीवान के थे वहीं दो लोग पटना से मिलने गये थे.

मुलाकातियों की हुई जांच

जेल प्रशासन ने मिलने वालों की सूची बनाने के बाद एक-एक कर उनकी तलाशी ली. जेल प्रशासन के मुताबिक सभी मिलने वालों के हाथों में ड्राई फ्रूट्स के पैकेट थे. कुछ फल और खाने-पीने की सामग्री थी. बताया जा रहा है कि सांसद के साथ तीन घंटे तक मुलाकात चली और नौ बजे अंदर गये मुलाकाती बारह बजे बाहर आये. इस दौरान जेल की सुरक्षा बेहद सख्त थी और गेट के बाहर भीड़ को जमा होने नहीं दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें