फर्जीवाड़ा. स्थानीय व्यक्ति ने सीएस को दी थी लिखित शिकायत
Advertisement
एपीएचसी में ही खोला पीएचसी
फर्जीवाड़ा. स्थानीय व्यक्ति ने सीएस को दी थी लिखित शिकायत जिले में रविवार को फर्जीवाड़ा के दो मामले प्रकाश में आये. एक मामले में जहां एपीएचसी में अरवन पीएचसी खोलने का मामला सामने आया वहीं फर्जीवाड़ा कर कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति हड़पने के मामले का भी खुलासा हुआ है. भागलपुर : कई सालों से मोहद्दीन […]
जिले में रविवार को फर्जीवाड़ा के दो मामले प्रकाश में आये. एक मामले में जहां एपीएचसी में अरवन पीएचसी खोलने का मामला सामने आया वहीं फर्जीवाड़ा कर कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति हड़पने के मामले का भी खुलासा हुआ है.
भागलपुर : कई सालों से मोहद्दीन नगर में चल रहे एपीएचसी में ही अरबन पीएचसी खोल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रकाश में आते ही सिविल सर्जन ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग के भावी कदम को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि वे इस बाबत उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे.
मोहद्दीननगर में कई साल से अतिरिक्त पीएचसी चल रहा है. इसमें चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के साथ मरीजों का इलाज होता है. एक शिकायतकर्ता ने सिविल सर्जन से बीते दिन लिखित शिकायत की कि एपीएचसी मोहद्दीननगर में नियम को ताक पर रखकर यहां पर शहरी पीएचसी खोल दिया गया है. जबकि यहां पर पहले से ही एपीएचसी संचालित है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने इसकी जांच की जिम्मेदारी डीआइओ को सौंपी.
जांच में पाया गया कि जब यहां पर पहले से ही एपीएचसी का सिस्टम काम कर रहा था तो यहां पर शहरी पीएचसी का सेटअप कैसे डाला गया. जांच में संदेह जताया गया कि कहीं एपीएचसी के फंड का इस्तेमाल कर शहरी पीएचसी का फंड का गोलमाल करने की योजना तो नहीं था.
इन नियमों की नाफरमानी
शहरी पीएचसी सिर्फ नगर क्षेत्र में रहने वाले मलीन बस्तियों में ही खोला जाना चाहिए था जबकि मोहद्दीननगर ग्रामीण क्षेत्र में है.
शहरी पीएचसी वहीं पर खाेला जाना चाहिए जहां आसपास सरकारी स्वास्थ्य केंद्र न हो. जबकि मोहद्दीननगर में पहले से ही अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था.
एपीएचसी का नाम बदलकर शहरी पीएचसी क्यों किया गया. क्या नाम बदले जाने को लेकर शासन स्तर से प्रस्ताव पारित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement