नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया जागृति महिला शाखा की ओर से हरियाली तीज उत्सव 2016 का भव्य आयोजन मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया के प्रांगण में रविवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नवगछिया महिला थाना की थानाध्यक्ष चंदना, विशिष्ट अतिथि राधा चिरानियां, प्रांतीय अधिकारी रेनिता चौधरी, शाखाध्यक्ष बबीता वर्मा, नवगछिया युवा मंच के अध्यक्ष निखिल चिरानियां ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस अवसर पर महिलाओं के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
कुकिंग प्रतियोगिता में शालिनी वर्मा, निक्की चिरानियां, साक्षी अग्रवाल, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में पूजा पोद्दार, रौनक कुमारी, सोनी राय, ज्वेलरी प्रतियोगिता में अनु खेमका, प्रियंका केडिया, शालू शर्मा, फैशन शो प्रतियोगिता में शिवांगी, प्रीति गोयल, अमिषा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं. अव्वल रहीं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक पवन सर्राफ, अजय रुंगटा, डाॅ बीएल चौधरी, अभय मुनका, पद्मजा रुंगटा, नीलम चौधरी, कंचन मुनका, गगन शर्मा, रेनिता चौधरी थे. आयोजन को सफल बनाने में सदस्य कंचन खेमका, रीता गाड़ोदिया, सीमा गाड़ोदिया, ममता पंसारी, चित्रा टिबरेवाल, सुमित्रा केडिया, रश्मि सर्राफ, सोनी चौधरी, रेणु वर्मा, पूनम सर्राफ, शालिनी चिरानियां, बीना चौधरी, शालिनी चौधरी, सोनी शर्मा, कविता अग्रवाल, बीना सर्राफ, पूजा रुंगटा, सरिता यादुका, शालिनी वर्मा, रवि सर्राफ, सुभाष वर्मा, कमल टिव्रेवाल, अमित चिरानीया, वरुण केजरीवाल, संदीप सर्राफ, रवि चिरानियां, सुमित वर्मा, मनोज चिरानियां, चेतन मुनका, स्वेता बूबना, रिंकी शर्मा, सपना शर्मा, बबीता केडिया की भागीदारी रही.