12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचाव कार्य में तेजी, डूबने से 14 लोगों की मौत

भागलपुर : नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी घटने लगा है. हालांकि महानंदा, परमान और पश्चिमी कनकई नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पानी घटने से बाढ़ की विभीषिका देखने को मिल रही है. प्रशासन द्वारा भी बाढ़ के बाद संभावित जल जनित […]

भागलपुर : नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी घटने लगा है. हालांकि महानंदा, परमान और पश्चिमी कनकई नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
पानी घटने से बाढ़ की विभीषिका देखने को मिल रही है. प्रशासन द्वारा भी बाढ़ के बाद संभावित जल जनित बीमारियों से निबटने के लिए बचाव और राहत कार्य तेज कर दिये गये हैं. विभिन्न जगहों पर मेडिकल टीम नियुक्त की गयी है. इधर, शनिवार को अलग-अलग जिलों में डूबने से 14 लोगों की मौत हो गयी. इनमें कटिहार में पांच, पूर्णिया में चार, किशनगंज व सहरसा में दो-दो और अररिया में एक की डूबने से जान चली गयी.
सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड में तटबंध के अंदर सात पंचायतों में बाढ़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है. शनिवार को कोसी बराज से 179950 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें