भागलपुर: पीआरएम पब्लिक स्कूल, राय पोखर अमरपुर नि:शुल्क नामांकन होगा. यहां पर अंगरेजी माध्यम से नर्सरी से सातवीं तक की शिक्षा दी जाती है. साथ ही अंगरेजी बोलने के लिए भी सिखाया जाता है.
यहां पर लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा है.
साथ ही कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाती है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक राजेश मिश्र ने दी. प्रधान संरक्षक अंबिका प्रसाद चौधरी का कहना है कि आसपास क्षेत्रों में अंगरेजी माध्यम का स्कूल नहीं होने के कारण यहां यह स्कूल खोला गया, ताकि इस क्षेत्र के पिछड़े लोग भी अंगरेजी की शिक्षा प्राप्त कर अव्वल हो सकें. यहां शुल्क इतना कम है, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी इस स्कूल में शिक्षा पा सकेंगे. नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नेतरहाट, एनटीएसइ की भी तैयारी करायी जाती है.