बिहपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने गुरुवार को प्रखंड की झंडापुर पश्चिम पंचायत के कोसी बहियार के पास बगजान कोसी तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कनीय अभियंता से बाढ़-कटाव की ताजा स्थिति और चल रहे कार्य की जानकारी ली.
कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए डीएम ने तटबंध पर रखे जिओ बैग को खुलवा कर देखा. उन्होंने कहा कि तटबंध मरम्मत के काम में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने बाढ़ आने की स्थिति में बनने वाले प्रखंड राहत कैंप के स्थल का भी निरीक्षण किया. उनके साथ नवगछिया के डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला, बिहपुर के सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा आदि भी थे. झंडापुर पश्चिम पंचायत के कोसी बहियार के पास बगजान कोसी तटबंध पर 40 मीटर के दायरे में पानी का भारी दबाव के कारण कटाव होने लगा था. एक सप्ताह से बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया द्वारा तटबंध की मरम्मत का काम कराया जा रहा है.