भागलपुर : जिला प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद अब नगर निगम के द्वारा मानक को ताक पर रख कर बनाये गये बहुमंजिली इमारतों की जांच की जायेगी. इसके लिए नगर निगम ने 50 भवन की सूची तैयार कर ली गयी है. इस भवन की जांच सात दिनों के अंदर शुरू […]
भागलपुर : जिला प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद अब नगर निगम के द्वारा मानक को ताक पर रख कर बनाये गये बहुमंजिली इमारतों की जांच की जायेगी. इसके लिए नगर निगम ने 50 भवन की सूची तैयार कर ली गयी है. इस भवन की जांच सात दिनों के अंदर शुरू की जायेगी.
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि 50 भवनों की सूची तैयार कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि इन इमारतों की जांच होगी और जांच में मानक के अनुरूप इमारत नहीं बनायी गयी होगी तो ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माना लगाने के बाद इमारत की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि पचास इमारत की जांच के बाद अन्य इमारत की जांच की जायेगी.
आज से सफाई की ऑन-स्पॉट जांच : नगर आयुुक्त ने बताया कि शुक्रवार से ऑन द स्पॉट सफाई की जांच होगी. किसी एक वार्ड में सुबह सात बजे से दिन के एक बजे के बीच जांच होगी. जांच में वार्ड के लोगों की राय ली जायेगी. 30 के कम लोगों ने अपनी राय सही कहा तो सफाई प्रभारी को नहीं हटाया जायेगा. राय सही नहीं आने पर वार्ड प्रभारी हमेशा के लिए कार्य मुक्त हो जायेंगे.
पैन इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर कार्य की करेंगे समीक्षा
शुक्रवार को पैन इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर अर्णव घोष पैन इंडिया के कार्य की समीक्षा के लिए आ रहे हैं. पटना में पाइप के एप्रुवल के लिए एजेंसी के पदाधिकारी गुरुवार को वहीं जमे हुए थे. बुधवार को पटना में नगर विकास मंत्री ने एजेंसी के साथ बैठक की थी, जिसमें एजेंसी व बुडको के दो पदाधिकारी को हटाने की कार्रवाई पर मुहर लग गयी थी.