गोराडीह : थाना क्षेत्र के विरनौध के समीप निर्माणाधीन पावर ग्रिड के काम में लगी जेसीबी के खलासी मृत्युंजय यादव (25) की गोराडीह स्थित कदवा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव का निवासी था. गुरुवार की सुबह वह अपने सहयोगियों को स्नान करने की बात कह कर निकला था. काफी देर बाद भी वह नहीं लौटा, तो जेसीब चालक व ग्रिड मे काम करने वाले लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की,
पर वह कहीं नहीं मिला. ग्रिड से थोड़ी दूर स्थित कदवा नदी के पास जब सभी पहुंचे, तो एक स्थान पर नदी किनारे साबुन व उसके कपड़े पड़े मिले. संदेह होने पर गोराडीह पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों को नदी में उतार कर तलाश करायी. एक जगह पानी के अंदर मृत्युंजय का शव मिला. इसकी सूचना मृतक के घरवालों को दी गयी. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक के भाई मुकेश यादव के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया. मृत्युंजय यादव की अभी शादी नहीं हुई थी.