गोराडीह : थाना क्षेत्र के सन्हौला-जगदीशपुर पथ पर नबादा मोड़ के समीप गुरुवार तड़के करीब तीन बजे हथियारबंद अपराधियों ने छर्री लदे ट्रक के चालक से लूटपाट की. इस दौरान चालक की पिटाई भी की गयी. ट्रक जगदीशपुर के ही किसी जनप्रतिनिधि की बताया जा रहा है. हालांकि चालक ने इसकी प्राथमिकी अभी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस भी इस घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है. पीड़ित ट्रक चालक निरंजन कुमार ने बताया कि वह अपने ट्रक पर छर्री लोड कर लोदीपुर जा रहा था. नबादा मोड़ पर शौच के लिए ट्रक को रोका, तो अचानक लगभग आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी आ
धमके और ट्रक में घुस कर लूटपाट करने लगे. ट्रक मालिक के स्थानीय होने की बात लूटेरों से कही तो उनलोगों ने हथियार के बट से मेरी पिटाई करदी. चालक ने बताया कि उसके पीछे उसके ही मालिक का एक और ट्रक आ रहा था. उसके चालक ने लूटपाट होते देखा, तो ट्रक छोड़ कर एक झाड़ी में छिप गया. लुटेरों ने कई और ट्रकों और वाहनों को लूटने का प्रयास किया, लेकिन सभी तेज रफ्तार से किसी तरह वहां से भाग निकले.
आसपास के लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर लूटपाट हुई है वह काफी संवेदनशील स्थान है. अपराधी यहां बेखौफ होकर वहां आये दिन लूट की घटना को अंजाम देते हैं. अपराधियों के खौफ के कारण ट्रक चालक इसकी शिकायत पुलिस से नहीं करते हैं. थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है. किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की है.