अधीक्षक ने जेएलएनएमसी के प्राचार्य को लिखा पत्र
Advertisement
13 चिकित्सकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अधीक्षक ने जेएलएनएमसी के प्राचार्य को लिखा पत्र छह जूनियर रेजीडेंट का अधीक्षक काटेंगे वेतन भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मनमानी का राज कायम है. यहां चिकित्सक अपने दायित्वों का निवर्हन नहीं कर रहे हैं. ये मरीजों के इलाज के लिए किस हद तक कटिबद्ध हैं, इसका अंदाजा इसी बात […]
छह जूनियर रेजीडेंट का अधीक्षक काटेंगे वेतन
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मनमानी का राज कायम है. यहां चिकित्सक अपने दायित्वों का निवर्हन नहीं कर रहे हैं. ये मरीजों के इलाज के लिए किस हद तक कटिबद्ध हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक मेडिसिन विभाग में भरती मरीजों में किसी का भी नब्ज चिकित्सकाें द्वारा नहीं थामा गया था.
हेड समेत दो चिकित्सकों को छोड़, बाकी सभी गायब : बुधवार को अपराह्न 11 बजे मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग का निरीक्षण किया.
इस दौरान विभाग में विभाग के हेड प्रो(डॉ) केडी मंडल व डॉ पी युगुल को छोड़कर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. निरीक्षण में अधीक्षक ने पाया कि 11 बजे तक एक चिकित्सक ने राउंड नहीं लगाया था. कार्रवाई के बाबत अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि उन्होंने निरीक्षण में गायब रहे विभाग के 13 वरिष्ठ चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिख दिया है.
छह सीनियर रेजीडेंट का कटेगा वेतन
निरीक्षण में ड्यूटी से गायब रहनेेवाले छह सीनियर रेजीडेंट के खिलाफ कार्रवाई के बाबत अधीक्षक डॉ मंडल ने बताया कि इनका वेतन उनके स्तर से काटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement