25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में सुधरे एजेंसी, नहीं तो ब्लैक लिस्टेड : मंत्री

भागलपुर : पटना में प्रधान सचिव के साथ भागलपुर के जलापूर्ति व्यवस्था और नये पाइप लाइन कार्य की खराब स्थिति को लेकर बुधवार को पैन इंडिया एजेंसी और बुडको के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने एजेेंसी के पदाधिकारियों को सुधरने के लिए एक माह की मोहलत दी. उन्होंने […]

भागलपुर : पटना में प्रधान सचिव के साथ भागलपुर के जलापूर्ति व्यवस्था और नये पाइप लाइन कार्य की खराब स्थिति को लेकर बुधवार को पैन इंडिया एजेंसी और बुडको के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने एजेेंसी के पदाधिकारियों को सुधरने के लिए एक माह की मोहलत दी. उन्होंने कहा कि इस समय पर अगर सुधार नहीं हुआ तो ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई की जायेगी.

श्री हजारी ने यह भी कहा कि एक माह के बाद वो खुद प्रधान सचिव और इंजीनियरिंग सेल के एक्सपर्ट को लेकर भागलपुर आयेंगे और जलापूर्ति योजना की जांच करेंगे. बैठक में एजेंसी के कार्य की समीक्षा में मंत्री ने कड़ी खिचाई की. वहीं बैठक में एजेंसी के जीएम शशि मोहन और बुडको के एक के कर्मवीर को हटाये जाने की कार्रवाई पर अंतिम मुहर लगा दिया. बैठक में एजेेंसी और बुडको के पदाधिकारियों की नगर विकास मंत्री ने जमकर क्लास ली.

15 दिन पर पटना से आयेगी टीम : मंत्री ने बैठक में कहा कि एजेंसी के कार्य प्रणाली की जांच के लिए पटना से 15-15 दिन बाद एक टीम आयेगी जो जलापूर्ति संबंधित कार्यों की जांच करेगी. वहीं बैठक में बिछाये जा रहे रश्मि मेटेलिक एजेंसी के पाइप के गुणवत्ता के जांच के लिए बुडको के मुख्य महा प्रबंधक काे जिम्मेवारी दी गयी. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस कंपनी के पाइप की खरीद की अनुमित मिलेगी.
नगर विकास मंत्री ने पटना में पैन इंडिया एजेंसी व बुडको के साथ की विशेष बैठक
एजेंसी के जीएम शशि मोहन और बुडको के एस के कर्मवीर को हटाने पर लगी अंतिम मुहर
कहा, एक माह बाद प्रधान सचिव व इंजीनियरिंग सेल की टीम के साथ आयेंगे भागलपुर
रश्मि मेटेलिक पाइप के जांच का जिम्मा मिला बुडको के मुख्य महा प्रबंधक को
भागलपुर के जलापूर्ति योजना के लचर कार्य व्यवस्था को लेकर बैठक में ही एजेंसी को एक माह की मोहलत दी गयी हैं. एक माह काम में सुधार नहीं हुआ तो ब्लैक-लिस्टेड करने की कार्रवाई की जायेगी. एक माह बाद भागलपुर आकर कार्य की समीक्षा करेंगे. एजेंसी वो बुडको के दोनों पदाधिकारियों को हटाने की कार्रवाई हो गयी है.
महेश्वर हजारी,नगर विकास मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें