भागलपुर : शहर में बन रही बहुमंजिल इमारतें और लाॅजों का नगर निगम धावा दल का गठन कर जांच करायेगा. जांच के समय ही निगम द्वारा कार्रवाई की जायेगी. शहर में बन रही बहुमंजिली इमारत और लॉज की जांच हुई है कि नहीं और इसके निर्माण की अनुमति निगम द्वारा ली गयी है कि नहीं, इसी की जांच के लिए नगर आयुक्त ने यह दल गठित करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
बहुमंजिली इमारतें व लॉज की होगी जांच
भागलपुर : शहर में बन रही बहुमंजिल इमारतें और लाॅजों का नगर निगम धावा दल का गठन कर जांच करायेगा. जांच के समय ही निगम द्वारा कार्रवाई की जायेगी. शहर में बन रही बहुमंजिली इमारत और लॉज की जांच हुई है कि नहीं और इसके निर्माण की अनुमति निगम द्वारा ली गयी है कि नहीं, […]
दूसरी ओर निगम नेे शहर के 70 प्रतिशत लॉजों की सूची भी एकत्रित कर ली है.
लाॅजों की स्थिति के बारे में प्रभात खबर ने पिछले कुछ दिनों से खबर प्रकाशित कर रहा है. इसी खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुुक्त ने इतनी बड़ी कारवाई करते हुए धावा दल का गठन किया है. इस धावा दल के लिए पांच टीम का गठन किया गया है. हर टीम में तहसीलदार सहित निगम के सक्षम पदाधिकारी होंगे. अभी जिस वार्ड में तहसीलदार हैं, उस वार्ड की नहीं, बल्कि वे दूसरे वार्ड में जांच करेंगे.
गलियों में भी बन रही हैं बहुमंजिल इमारतें : स्मार्ट सिटी बनने के पहले ही शहर के गली-मोहल्ले में बहुमंजिल इमारतें बन गयी हैं. जहां कार तक नहीं घुस पर रही है, वहां भी इमारतें बन रही हैं. इतना ही नहीं जितनी सड़क हैं, उस सड़क को भी इमारत बनने को लेकर छोटा कर दिया है. जिन गली-मोहल्ले में बहुमंजिली इमारतें नहीं बन सकती हैं, वहां भी निर्माण हो गया है. कई जगहों पर निगम द्वारा जितने का परमिशन लिया गया, उससे ज्यादा बड़ी इमारत खड़ी हो गयी.
जांच में गलत पाये जाने पर होगी कार्रवाई : इस मामले में जांच में गलत पाये जाने पर बड़ी कार्रवाई होगी. अगर किसी ने गलत तरीके से इमारत बना लिया है तो निगम उस स्थान को तोड़ने की कार्रवाई भी कर सकता है.
नगर निगम करेगा धावा दल का गठन, सात दिन में शुरू हो जायेगी जांच
70 प्रतिशत लॉज की सूची निगम ने किया एकत्रित
शहर के सभी बहुमंजिल इमारत और लॉजों की जांच होगी. सात दिन में धावा दल का गठन होगा. धावा दल द्वारा जांच के समय ही कार्रवाई की जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह,
आयुक्त, भागलपुर नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement