घोघा : घोघा में एनएच 80 पर फिर से जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार से ही पीपा पुल व पक्कीसराय के बीच जाम लगा है. मंगलवार को दिन भर रुक-रुक कर वाहन सरकते रहे, लेकिन जाम से निजात नहीं मिली. देर रात तक जाम लगा रहा. जाम का असर बुधवार को भी रहा. यात्रियों को वाहनों से उतर कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा. मसाढ़ू डायवर्सन चालू होने से एनएच पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. फिर से ओवरलोड ट्रक दाैड़ने लगे हैं. सड़क पर अक्सर छर्री लदा कोई ट्रक खराब हो जाता है,
जिससे जाम लग जाता है. मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे पक्कीसराय गांव के पास एनएच 80 पर छर्री लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया. जाम में एक स्कूली वाहन कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गया. बच्चों ने गाड़ी से उतर कर गाड़ी को धक्का लगाया, तब किसी तरह गाड़ी बाहर निकली. जाम में सेंट जोसेफ स्कूल, हिमालयन एकेडमी, गुरु कृपा स्कूल के बच्चे घंटों फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने बच्चों को किसी तरह जाम से बाहर निकाला.