सघन चेकिंग कर पुलिस ने शाहिद को ऑटो के साथ पकड़ लिया. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने मंगलवार को विश्वविद्यालय थाना में प्रेस कांफ्रेंस में मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक के पास से छात्र का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. ऑटो से देवेंद्र का रूमाल भी मिला है. ऑटो चालक शाहिद और उसका दोस्त रईश दोनों ही सराय के रहने वाले हैं. पीसी के दौरान विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
Advertisement
छात्र को लूटनेवाला ऑटो चालक गिरफ्तार
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी कॉलेज के पास सोमवार की रात छात्र से लूटपाट करनेवाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमहा निवासी छात्र देवेंद्र पासवान से ऑटो चालक शाहिद और उसके दोस्त रईस ने लूटपाट की थी. दिव्यांग छात्र से इन दोनों ने 5520 रुपये […]
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी कॉलेज के पास सोमवार की रात छात्र से लूटपाट करनेवाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमहा निवासी छात्र देवेंद्र पासवान से ऑटो चालक शाहिद और उसके दोस्त रईस ने लूटपाट की थी. दिव्यांग छात्र से इन दोनों ने 5520 रुपये और मोबाइल छीन लिये थे.
मनाली के पास बैठा, जाना था साहेबगंज पर मोड़ दिया दूसरी तरफ. छात्र देवेंद्र विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज स्थित एक हॉस्टल में रहता है. सोमवार की रात लगभग साढ़े सात बजे देवेंद्र ऑटो में बैठा. उसे साहेबगंज जाना था. ऑटो चालक ने ऑटो को मारवाड़ी कॉलेज की तरफ मोड़ दिया. देवेंद्र ने ऑटो चालक से इसका कारण पूछा तो ऑटो चालक शाहिद और उसके दोस्त रईश ने उसे पीटा. दोनों ने छात्र से पैसे और मोबाइल छीन लिये और उसे वहां से भगा कर ऑटो ले भागा.
रात में पहुंचा था, हुई चेकिंग तो पकड़ा गया. छात्र देवेंद्र लूट की घटना के बाद अपने हॉस्टल गया. वहां से वह विश्वविद्यालय थाना पहुंचा और मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान देवेंद्र भी वहीं रहा. चेकिंग के दौरान देवेंद्र ने ऑटो की पहचान कर ली. पुलिस ने ऑटो चालक शाहिद को गिरफ्तार कर लिया और ऑटो जब्त कर लिया गया. शाहिद का दोस्त रईश फरार हो गया है. वाहन चेकिंग के दौरान दूसरे ऑटो में बैठे दो लड़के उतरकर भागने लगे. उसे भागता देख पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को पकड़ लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement