जिला शिक्षा विभाग के अनुसार 30 से अधिक उच्च विद्यालयों में आइसीटी योजना तहत प्रत्येक विद्यालयों को एक-एक दर्जन से अधिक कंप्यूटर दिये गये थे. लेकिन कंप्यूटर शिक्षक के नहीं रहने के कारण कंप्यूटर बंद पड़े हैं. छात्र-छात्राएं कंप्यूटर की शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. विभाग की ओर से इसकी जानकारी मुख्यालय को पूर्व में ही भेजी गयी थी. मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य डॉ राधेश्याम राय ने बताया कि नौवीं व दसवीं के छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है. पुस्तकालय अध्यक्ष प्रतिदिन एक से दो क्लास कंप्यूटर की लेते हैं. छात्रों को कंप्यूटर की पढ़ाई करायी जा रही है. इधर, जिला स्कूल, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, बरारी उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में कंप्यूटर रहने के बाद भी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी जा रही है.
लाइब्रेरी अध्यक्ष लेंगे कंप्यूटर कक्षा
भागलपुर:आइसीटी योजना के तहत जिले भर के 30 से अधिक उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर लगाया गया था. शिक्षक नहीं होने के कारण कंप्यूटर धूल फांक रहे हैं. कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होने तक पुस्तकालय अध्यक्ष को ही कंप्यूटर की कक्षा लेनी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने भागलपुर सहित सभी जिले […]
भागलपुर:आइसीटी योजना के तहत जिले भर के 30 से अधिक उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर लगाया गया था. शिक्षक नहीं होने के कारण कंप्यूटर धूल फांक रहे हैं. कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होने तक पुस्तकालय अध्यक्ष को ही कंप्यूटर की कक्षा लेनी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने भागलपुर सहित सभी जिले के डीइओ को पत्र जारी किया है.
कंप्यूटर के शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होनेवाली है. जिन विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो रही है. उन विद्यालयों में नियोजन के बाद कंप्यूटर शिक्षक भेजे जायेंगे.
फूल बाबू चौधरी, डीइओ, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement