ठगी की बात छिपाने के लिए की छिनतई की बात : दिलीप ने जब देखा कि उससे 33 हजार रुपये ठग लिये गये हैं तो खुद को बचाने के लिए उसने इस घटना को छिनतई का रूप दे दिया और ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में छिनतई की बात कही. ठगी की घटना शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है. दिलीप दोपहर लगभग तीन बजे कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराने आया. उसने सद्भावना होटल के पास छिनतई की बात कही. दिलीप ने छिनतई की घटना का जो समय बताया उस समय कोतवाली इंस्पेक्टर अन्य बलों के साथ उस जगह मौजूद थे जहां की बात दिलीप कह रहा था. उस समय किसी तरह की छिनतई की घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली थी. पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो दिलीप ने सच्चाई बता दी.
Advertisement
दो लाख के लोभ में 32 हजार रुपये गंवाये
भागलपुर :दुविधा में दोनों गये, माया मिली न राम. दो लाख के लोभ में 33 हजार भी गये. शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही हुआ. आदर्श गली स्थित पटेल ट्रांसपोर्ट का स्टाफ दिलीप यादव 33 हजार निकालने पटल बाबू रोड स्थित यूनियन बैंक गया. वहां पहले से मौजूद दो लड़के दिलीप को […]
भागलपुर :दुविधा में दोनों गये, माया मिली न राम. दो लाख के लोभ में 33 हजार भी गये. शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही हुआ. आदर्श गली स्थित पटेल ट्रांसपोर्ट का स्टाफ दिलीप यादव 33 हजार निकालने पटल बाबू रोड स्थित यूनियन बैंक गया. वहां पहले से मौजूद दो लड़के दिलीप को दो लाख का लोभ देकर उसके पास के 33 हजार ले उड़े. दिलीप ने इस ठगी की घटना को छिनतई का रूप देने की कोशिश की पर छानबीन में सच्चाई सामने आ गयी.
ऐसे बनाया ठगी का शिकार : पटेल ट्रांसपोर्ट का स्टाफ दिलीप यादव यूनियन बैंक से 33 हजार रुपये निकालने गया. उसने पैसे निकाल लिये. बैंक में पहले से मौजूद दो लड़के उसके पास आये और उसे एक थैला दिया. लड़कों ने दिलीप से कहा कि उस थैले में दो लाख रुपये हैं. उन्होंने दिलीप को वह थैला देते हुए उससे 33 हजार मांग लिये. लड़कों ने कहा कि वे जिसके पैसे निकालने आया था उससे कह देगा कि छिनतई हो गयी. लड़कों ने भरोसा दिलाया कि बाद में वे पैसे बांट लेंगे. दिलीप को थैले में पांच सौ की गड्डियां दिखायी दीं. दिलीप ने लोभ में आकर अपने पास के 33 हजार उन दोनों को दे दिये. बैंक से बाहर निकलने के बाद दिलीप ने थैले को खोल कर देखा तो उसमें रखी रुपये की गड्डी के ऊपर और नीचे पांच-पांच सौ के नोट थे और बीच में सिर्फ कागज के टुकड़े.
सीसीटीवी फुटेज में सब क्लीयर
दिलीप की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस बैंक गयी और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज में पूरी कहानी का पता चल गया. दिलीप को थैला थमाने वाले दोनों लड़कों की तस्वीर भी फुटेज में कैद है. पुलिस उन दोनों लड़कों की तलाश कर रही है. जल्दी ही दोनों के पुलिस की गिरफ्त में आने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement