प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में कहा, उन सारी चीजों को हटाएं, जो ट्रैफिक व्यवस्था में करती हो अवरोध उत्पन्न
Advertisement
शहर में सड़क किनारे से हटेंगे सुधा दूध के बूथ
प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में कहा, उन सारी चीजों को हटाएं, जो ट्रैफिक व्यवस्था में करती हो अवरोध उत्पन्न भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक में शहर में सड़क किनारे स्थित सुधा दूध के बूथ (स्टॉल) हटाने पर विमर्श किया गया. […]
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक में शहर में सड़क किनारे स्थित सुधा दूध के बूथ (स्टॉल) हटाने पर विमर्श किया गया. इसको लेकर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने के लिए सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ की सड़कों पर डिवाइडर लगाने और आदमपुर से तिलकामांझी तक सड़क चौड़ी करने का भी निर्णय हुआ. प्रमंडलीय आयुक्त ने बिजली की समीक्षा बैठक में बिजली कंपनी के
शहर में सड़क…
अधिकारियों पर बिजली की कम आपूर्ति को लेकर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि हर हाल में 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करें. इसके लिए उन्हें पोल के नीचे खड़ा भी रहना पड़ेगा, तो रहेंगे. इस बैठक में उन सारी चीजों पर कार्ययोजना तैयार करने का जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया, जिनकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करती हैं.
शहर में स्थित स्टॉल से 25 हजार लीटर दूध की बिक्री : सुधा दूध प्रबंधन के अनुसार शहर में विभिन्न चौराहों पर 20 स्टॉल चल रहे हैं. इन स्टॉलों के माध्यम से प्रतिदिन 25 हजार लीटर दूध की बिक्री होती है. प्रबंधन ने कहा कि अगर ये स्टॉल हटाये जाते हैं, तो परेशानी होगी.
विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क किनारे सुधा दूध के चल रहे 20 बूथ
60 हजार किसानों से होती है दूध की खरीद : भागलपुर की सुधा डेयरी 60 हजार किसानों से दूध खरीदती है. डेयरी प्रबंधन का तर्क है कि दूध की जितनी बिक्री होगी, उससे अधिक खरीद नहीं सकते. अगर बिक्री घट जायेगी तो खरीद भी कम कर देंगे.
इन स्थानों पर हैं सुधा दूध के बूथ : तिलकामांझी चौक, सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने, खंजरपुर बरगाछ चौक, आदमपुर चौक, दीपप्रभा सिनेमा हॉल के पास, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, मिरजानहाट, हेड पोस्टऑफिस के सामने आदि.
सुधा डेयरी भारत सरकार व बिहार सरकार की संयुक्त व्यवस्था के तहत संचालित है. शहर में विभिन्न स्थानों पर स्टॉल खोलने के लिए जिला प्रशासन ने जगह उपलब्ध करायी थी. अगर स्टॉल हटेगा, तो सरकार को सोचना होगा कि वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगी. स्टॉल हटने से किसानों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो जायेगा.
जय किशोर सिंह
दुग्ध संग्रहण पदाधिकारी, सुधा
बिजली की
समीक्षा बैठक
बिजली आपूर्ति को ले अधिकारियों पर बरसे आयुक्त, कहा
हर हाल में 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करें
ट्रैफिक व्यवस्था को
ले लिया गया निर्णय
सैंडिस कंपाउंड के
चारों तरफ की सड़कों पर लगेंगे डिवाइडर
आदमपुर से तिलकामांझी तक सड़क होगी चौड़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement