आइएमए. कांफ्रेंस में जुटेंगे देश भर के नामचीन चिकित्सक
Advertisement
71 वां बीमाकॉन सात को
आइएमए. कांफ्रेंस में जुटेंगे देश भर के नामचीन चिकित्सक यहां होनेवाले कांफ्रेंस में आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसएस अग्रवाल व प्रदेश सचिव डॉ हरिहर दीक्षित शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अग्रवाल करेंगे. भागलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रदेश स्तरीय 71वां वार्षिक कांफ्रेस 2016 सात अगस्त को भागलपुर में जेएलएनएमसीएच […]
यहां होनेवाले कांफ्रेंस में आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसएस अग्रवाल व प्रदेश सचिव डॉ हरिहर दीक्षित शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अग्रवाल करेंगे.
भागलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रदेश स्तरीय 71वां वार्षिक कांफ्रेस 2016 सात अगस्त को भागलपुर में जेएलएनएमसीएच स्थित ऑडिटोरियम में होगा. पहली बार कांफ्रेंस का मौका 1988 में भागलपुर आइएमए को मिला था. फिर 28 वर्ष बाद यह मौका मिला है. भागलपुर आइएमए को प्रथम पुरस्कार मिला, जो यहां के चिकित्सकों की एकजुटता व सामाजिक भाव से ही संभव हो सका. उक्त जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने गुरुवार को आइएमए हॉल में संवाददाताओं को दी.
डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि यह कांफ्रेंस करवाने का श्रेय डॉ डीपी सिंह को है. भागलपुर आइएमए पूरे बिहार में सशक्त है. इसमें सभी चिकित्सक एवं आइएमए के 350 सदस्यों का योगदान रहा है. आइएमए के सचिव डॉ संजय निराला ने बताया कि इससे पहले गोपालगंज में प्रदेश स्तरीय कांफ्रेंस हुआ था. यहां होनेवाले कांफ्रेंस में आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस अग्रवाल एवं प्रदेश सचिव डॉ हरिहर दीक्षित शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ एसएस अग्रवाल करेंगे.
डॉ संजय सिंह ने कहा कि कांफ्रेंस में मेडिकल इथिक्स, बच्चों व औरतों के लिए सर्जिकल चिकित्सा पर चर्चा होगी. वैज्ञानिक सत्र के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी ने कहा कि इस कांफ्रेस में आइएमए की सामाजिक जिम्मेदारी पर चर्चा होगी. वैज्ञानिक सत्र सुबह 10 से चार बजे तक होगा. कैंसर विशेषज्ञ जेके सिंह कैंसर से संबंधित जानकारी देंगे. आइएमए के भविष्य व भूमिका पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा दवा निर्माण कितना कारगर व सुरक्षित है की भी जानकारी दी जायेगी.
आयोजन के लिए बनी कमेटी. अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए कमेटी बनायी गयी है. इस आयोजन में इनोगरल फंक्शन के डाॅ संजय कुमार सिंह, डॉ रोमा यादव, डॉ बसुंधरा लाल, डॉ अर्चना सिन्हा, सोविनियर कमेटी के डॉ राजीव लाल, डॉ के सुनीत, डॉ मनीष कुमार, साइंटिफिक कमेटी के डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ लीना नाय, डाॅ आनंद सिन्हा, फूड कमेटी के डॉ बिहारी लाल, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ बीरेंद्र बादल, फाइनांस कमेटी में डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजय निराला एवं डॉ आरपी जायसवाल अपना योगदान देंगे. इसके अलावा कल्चरल कमेटी, एकोमडेशन एंड ट्रांसपोर्ट कमेटी, रजिस्ट्रेशन कमेटी एवं एडवाइजरी कमेटी भी बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement