भागलपुर : भागलपुर प्रमंडल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रीय अपर निदेशक की ओर से 18 जुलाई को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के बाद गुरुवार को रिपोर्ट जारी किया गया और संबंधित पीएचसी प्रभारी को आवश्यकत निर्देश जारी किया. इसमें उन्होंने बताया कि ओपीडी में 17 प्रकार की दवा ही पायी गयी. हरेक जगह पर 33 प्रकार की दवा उपलब्ध होनी चाहिए, जो अविलंब उपलब्ध करायी जाये.
वहीं बताया कि ओपीडी को संचालित करने के लिए कमरे में एक सिलिंग फेन की आवश्यकता है, जिसे जिला से आपूर्ति की जाये. उन्होंने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच कमरा है लेकिन बिजली का वायरिंग ठीक ढंग से नहीं की गयी है. इससे हादसे हो सकते हैं. यहां पर वायरिंग एवं फिटिंग करायी जाये. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हुसैनाबाद में अभी तक रोगी कल्याण समिति का गठन नहीं हुआ है. इस कारण यहां ओपीडी में दो रुपये शुल्क को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अपने पास रखता है. स्वास्थ्य संस्थान में छोटे-मोटे खर्च बिना किसी के अनुमति के हो रहे हैं.