जगदीशपुर : चुनावी रंजिश में बुधवार की रात गोलीबारी के शिकार भवानीपुर देशरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रवींद्र मंडल ने घटना को अंजाम देने में पांच लोगों के संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रवींद्र मंडल ने पुलिस को दिये बयान में चांदपुर के राजू भगत, रूपौली के अमन कुमार उर्फ आशीष रंजन, संतोष चौधरी, संजीव कुमार उर्फ सिंटू व वालदेव मंडल को नामजद किया है.
उन्होंने घटना का कारण भी पंचायत चुनाव ही बताया है. बयान के मुताबिक रवींद्र मंडल अपनी बाइक से भागलपुर की ओर जा रहे थे. रास्ते में चांदपुर के समीप एक स्थान पर राजू भगत ने हाथ देकर बाइक को रोका और कहा कि मैं भी जगदीशपुर चलूंगा. रवींद्र ने जगदीशपुर नहीं जाने की बात कहीं. इसके बाद राजू गाली गलौज करने लगा. इसके बाद अन्य आरोपी भी पहुंचे और एक ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जो कान में लग गयी.
वहीं एक अन्य ने बम पटका जिससे शरीर का अन्य हिस्सा जख्मी हो गया. घटना के बाद जब सभी आरोपित वहां से भागे तो भाई बजरंगी मंडल व तगेपुर के दिलीप चौधरी उसे इलाज के लिए मायांगज ले गये. पुलिस ने नामजद आरोपियों में एक संतोष चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि घायल रवींद्र मंडल के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.