भागलपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर में भारतीय सैनिकों के सम्मान व उनके मनोबल बढ़ाने के लिए सैल्यूट टू द इंडियन आर्मी कार्यक्रम हुअा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल केएन प्रसाद, ग्रुप कमांडर हेड क्वार्टर, भागलपुर, विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत वेंलकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
सृष्टि, संजू, जाह्नवी, हर्ष, निखिल मीनांक अक्षत, श्रेयांस, आदित्य, ऋचा, आकांक्षा, अदिति ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में छात्रों को वीडियो फिल्म के माध्यम से इंडियन आर्मी में कैरियर की अपार संभावनाओं की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि ने कहा कि डीपीएस भागलपुर की यह पहल प्रशंसनीय है.
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव के कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में देश के प्रति सम्मान, गौरव और देशभक्ति की भावना जागृत होगी. डीपीएस भागलपुर प्रबंधन की ओर से इंडियन आर्मी के कल्याण के लिए पीएमओ के रिलीफ फंड में एक लाख एक हजार की चेक से राशि प्रदान की गयी.