33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच पंचायत, 50 हजार आबादी प्रभावित

बढ़ी परेशानी. गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, टापू बना इस्माइलपुर प्रखंड गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण इस्माइलपुर प्रखंड की पांच पंचायतों की 50 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा स्थित स्पर संख्या एक की अपस्ट्रीम के पास रहने वाले ग्रामीण अपने-अपने घरों को खाली कर […]

बढ़ी परेशानी. गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, टापू बना इस्माइलपुर प्रखंड

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण इस्माइलपुर प्रखंड की पांच पंचायतों की 50 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा स्थित स्पर संख्या एक की अपस्ट्रीम के पास रहने वाले ग्रामीण अपने-अपने घरों को खाली कर सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे हैं.
गोपालपुर : स्पर एक की अपस्ट्रीम में जिओ बैग पिचिंग के गंगा में समाने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले दिनों लगभग एक सौ मीटर जिओ बैग ध्वस्त हो गया था. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर मंगलवार को 31.20 मीटर रहा. ग्रामीणों का कहना है कि जुलाई में गंगा में इतना पानी पिछले दस-बारह वर्षों में नहीं था.
अबतक सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं : सड़क से महरूम इस्माइलपुर प्रखंड के लोग हर साल मानसून में छह माह तक नाव के सहारे ही घरों से जरूरी कार्य के लिए निकलते हैं. लेकिन, अभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. क्योंकि, सरकारी नाव अंचल में उपलब्ध नहीं है और निजी नावों के पंजीयन का काम अभी तक नहीं हो पाया है. इधर अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निजी नावों का पंजीयन कर आवश्यकता के अनुसार पीड़ितों को नाव उपलब्ध करायी जायेगी.
बिंद टोली स्कूल के पास सौ मीटर में भीषण कटाव : स्पर संख्या नौ की अपस्ट्रीम में बिंद टोली स्कूल के पास लगभग सौ मीटर में पिछले दो दिनों से भीषण कटाव हो रहा है. स्कूल पर भी कटाव का खतरा बढ़ गया है. कटाव स्थल से कुछ ही दूरी पर बिंद टोली का प्राथमिक विद्यालय स्थित है.
कटाव रोकने को कराया जा रहा काम : बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, विशेषज्ञ ई प्रकाश चंद्र वर्मा, कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा, सहायक अभियंता ई अक्षयवट ठाकुर, कनीय अभियंता ई अब्दुल रशीद अंसारी मंगलवार की सुबह से दो ठेकेदारों से बाढ़ संघर्षात्मक कार्य करा रहे हैं. एनसी व बांस का बंडल बना कर डाला जा रहा है, ताकि कटाव पर काबू पाया जा सके. बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने कैंप कार्यालय जाकर सहायक अभियंता से फ्लड फाइटिंग कार्य की जानकारी ली.
कहते हैं ग्रामीण : पूर्व सरपंच सुशील यादव, पूर्व मुखिया किशोर कुमार संजय, मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि बिंद टोली को बचाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व में कुछ नहीं किया गया. सिर्फ कुछ बेडवार बना कर बिंद टोली को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता : कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. शीघ्र ही कटाव पर काबू पा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें