भागलपुर : नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने सोमवार को बुडको और पैन इंडिया एजेंसी के चार बड़े पदाधिकारियों को हटाने के आदेश दिया था. मंगलवार को भागलपुर पहुंचे एजेंसी के बिजनेस हेड ब्रजेश सिंह भदौरिया ने मेयर दीपक भुवानिया और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के साथ बैठक में एजेंसी के अर्णव घोष और शशि मोहन को इस प्रोजेक्ट से अलग कर दिया.
नयी व्यवस्था तक खुद इस प्रोजेक्ट को देखने की बात कही. कार्य में हुई देरी पर उन्होंने खेद प्रकट किया. बैठक में उन्होंने नगर आयुक्त और मेयर से साथ देने की बात कही. दोनों ने कहा कि हमेशा निगम, शहर के लोगों व जनप्रतिनिधियों का साथ दिया. आपके इन पदाधिकारियों के कारण इस प्रोजेक्ट का यह हाल हो रहा है. नगर आयुक्त ने बिजनेस हेड को कहा कि डेढ़ साल पहले 18 जल मीनार के लिए एनओसी दिला दिया गया,
लेकिन अभी तक एक भी जल मीनार का काम नहीं हुआ. मेयर व नगर आयुक्त ने कहा कि एजेंसी के पीआरओ रानी चौबे को भी हटायें, अगर रखना है तो ट्रेनिंग देकर रखें. जनप्रतिनिधि से कैसे बात करनी चाहिए, उन्हें नहीं आता है. नगर आयुक्त ने कहा कि शशि मोहन ने हमेशा गुमराह किया. इस पद की परीक्षा में सौ में 10 अंक लाने लायक वह नहीं है. मेयर ने कहा कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दें. वह 20 दिन शहर से बाहर ही रहता है, जब मंत्री आये तब भी नहीं आया.