Advertisement
बारिश से शहर अस्त-व्यस्त, सुबह से फीडर बंद, टूटे तार और जंफर
भागलपुर : रविवार को दिन भर बारिश होती रही. शहर में जलजमाव, कीचड़ से जहां लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई, वहीं दिन भर बिजली की अनियमित आपूर्ति ने उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. शहर की सड़कों पर नालियों का पानी व कीचड़ दिन भर बहता रहा. भोलानाथ पुल, आदमपुर और लोहापट्टी सहित कई अन्य […]
भागलपुर : रविवार को दिन भर बारिश होती रही. शहर में जलजमाव, कीचड़ से जहां लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई, वहीं दिन भर बिजली की अनियमित आपूर्ति ने उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. शहर की सड़कों पर नालियों का पानी व कीचड़ दिन भर बहता रहा. भोलानाथ पुल, आदमपुर और लोहापट्टी सहित कई अन्य स्थानों में जलजमाव का संकट लोगों को झेलना पड़ा. दूसरी ओर फ्रेंचाइजी कंपनी की बिजली की अव्यवस्था ने भी उपभोक्ताओं को परेशान किया.
सुबह के समय मिरजानहाट और विक्रमशिला फीडर को ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर बंद रखा गया. डिक्सन मोड़ और जीरोमाइल के पास तार टूटने की घटना हुई और मिनी मार्केट व रायल दरबार के पास जंफर कटने से आपूर्ति बाधित रही. दिन भर की अव्यवस्था से करीब छह लाख उपभोक्ता बगैर बिजली के रहे.
फ्रेंचाइजी कंपनी ने माणिकपुर और कुतुबगंज में ट्रांसफॉर्मर बदला जिससे मिरजानहाट और विक्रमशिला फीडर बंद रहा.
याद रहे कि शनिवार को लोगों ने कंपनी के बिल वसूली करने गये प्रतिनिधि को खदेड़ दिया था. इसके बाद सीएमडी ने ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया था. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उक्त बंद फीडर से जुड़े इलाके के उपभोक्ता बिजली आपूर्ति बंद रहने से परेशान रहे. बारिश के दौरान मिनी मार्केट के पास जंफर कटने से एक घंटा से अधिक और रायल दरबार के पास जंफर कटने पर एक घंटा तक सप्लाई बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement