भागलपुर : स्मार्ट सिटी में शहर को सुंदर बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. सामान्य बोर्ड की बैठक में इसका असर देखा गया. पार्षदों ने स्टेशन चौक और सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर के होर्डिंग को हटाने की बात बात कही, ताकि दूर से सैंडिस और स्टेशन को देखा जा सके. इस पर नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक को कहा कि वे एजेंसी को होर्डिंग हटाने के लिए 15 दिन की मोहलत दें. अगर इस दौरान होर्डिंग नहीं हटाये गये,
तो उस होर्डिग को जब्त किया जायेगा. बैठक में पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि डिक्सन मोड से बौसी पुल तक बन रहे हथिया नाला की लंबाई और चौड़ाई सिमट गयी है. इस पर मेयर ने अभियंता हरेराम चौधरी से पूछा तो वो भी कुछ नहीं बोल पाये. नगर आयुक्त ने योजना शाखा प्रभारी से इस योजना को रद करने को कहा. नाला मामले में कई बात सामने आयी जिसमें पार्षद दीपक कुमार साह के वार्ड में सड़क से भी ऊंचा नाला बनाने की चर्चा हुई. बैठक में मेयर,नगर आयुक्त,डिप्टी मेयर,पार्षद बबिता देवी, संध्या गुप्ता, आशीष कुमार, मो मेराज,नील कमल,संजय कुमार सिन्हा व सभी पार्षद मौजूद थे.
रात को भी होगी वार्ड की सफाई
सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर और नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में रात में भी सफाई करायी जा रही है. बैठक में सभी पार्षदों ने सफाई कर्मी को बढ़ाने को कहा. इस पर नगर आयुक्त ने हर वार्ड में दस सफाई कर्मी हैं तो वहां 12 सफाई कर्मी देने को कहा. सफाई कर्मी गाेविंदा के खिलाफ पार्षद के कहे जाने पर बैठक में ही उन्हें हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. एक अगस्त से उसे सेवा मुक्त कर दिया जायेगा.
बैठक में पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि निगम के लीज एग्रीमेंट की फाइल गायब हो गयी है. निगम के सेवानिवृत अमीन दिनेश घोष नक्शा और कई फाइल अपने साथ लेते गये हैं वहीं से सब काम होता है. इस पर नगर आयुक्त ने उन्हें एक नोटिस देकर उपस्थित होनेे को कहा, नहीं तो उसके वेतन रोकने का आदेश दिया. वहीं स्पर एजेंसी द्वारा किये जा रहे सर्वे को पार्षदों ने टेबुल सर्वे कहा. इस पर नगर आयुक्त ने सर्वे को फिर से एक बार देखने को कहा.
जो काम है उसे टाला नहीं जाये : बैठक में डिप्टी मेयर ने कहा कि जो कार्य होने वाले हैं उसे नगर आयुक्त और मेयर टाले नहीं . उन्होंने कहा कि सब्जी बेचने वालों को लाजपत पार्क, मंसूरगंज, बरारी इलाके में बसाने की याेजना बनायी जाये.
संवेदक को डाला जाये काली सूची में : वार्ड 18 में बोल्डर पीचिंग का काम नहीं करने के पार्षद निदेश सिंह की शिकायत पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने योजना शाखा प्रभारी को संवेदक अशोक कुमार राय को काली सूची में डालने का निर्देश दिया.
पार्षद संजय सिन्हा का इस्तीफा नामंजूर
मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रकरण को ले पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कुछ दिन पहले स्थायी समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. शनिवार सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया, और कहा कि शहर के विकास और अपने वार्ड के विकास में सभी पार्षद मिलकर काम करें.