25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सीओ करेंगे अभियान का नेतृत्व

सदर एसडीओ कुमार अनुज रखेंगे अभियान पर नजर भागलपुर : शहर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद बचे हुए सड़कों से कब्जे हटाने की कार्रवाई का नेतृत्व अंचलाधिकारी करेंगे. सदर एसडीओ कुमार अनुज के श्रावणी मेले को लेकर बढ़ी जिम्मेवारी के बाद वे अभियान पर नजर रखेंगे. अभियान के दौरान कभी भी […]

सदर एसडीओ कुमार अनुज रखेंगे अभियान पर नजर

भागलपुर : शहर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद बचे हुए सड़कों से कब्जे हटाने की कार्रवाई का नेतृत्व अंचलाधिकारी करेंगे. सदर एसडीओ कुमार अनुज के श्रावणी मेले को लेकर बढ़ी जिम्मेवारी के बाद वे अभियान पर नजर रखेंगे. अभियान के दौरान कभी भी मौके पर आकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.
इधर, अकबरनगर और सुलतानगंज के बीच अतिक्रमण को लेकर निशानदेही कर ली गयी, जिसे हटाने की कार्रवाई की जायेगी. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि बाजार समिति तक की जानेवाली सभी सड़कों से अवैध कब्जे हट गये हैं. थाना प्रभारी स्तर से दुकान के शटर के आगे कोई भी सामान रखने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डूडा के अभियंता ने किया बाजार समिति का दौरा
बागबाड़ी के बाजार समिति में ग्रामीण हाट बनाने की कवायद के तहत डूडा के अभियंता ने शुक्रवार को मौके का मुआयना किया. अभियंता की टीम ने समिति में प्रस्तावित बाजार को लेकर स्थानीय कर्मचारियों से चर्चा की. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि बाजार समिति में जल्द से जल्द बाजार बसाने पर काम चल रहा है.
डूडा के अभियंता समिति क्षेत्र में सड़क बनाने और चहारदीवारी करने को लेकर जगह देखने गये थे. उनके द्वारा सड़क और चहारदीवारी का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. उन्होंेने बताया कि बाजार समिति के अंदर दुकानों के लिए आ रहे सभी आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू हो गयी है. अभी तक आये करीब पांच हजार आवेदन में वरीयता के आधार पर उसका वर्गीकरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें