शिवशक्ति योगपीठ. लाजपत पार्क में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी जोरों पर
Advertisement
भक्तों के लिए बन रहा भव्य पंडाल
शिवशक्ति योगपीठ. लाजपत पार्क में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी जोरों पर स्वामी आगमानंद जी महाराज की देखरेख में 18 जुलाई से लाजपत पार्क में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन िकया जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है. भागलपुर : शहर का लाजपत पार्क आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन के लिए तैयार होने लगा है. हजारों […]
स्वामी आगमानंद जी महाराज की देखरेख में 18 जुलाई से लाजपत पार्क में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन िकया जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है.
भागलपुर : शहर का लाजपत पार्क आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन के लिए तैयार होने लगा है. हजारों भक्तों के लिए भव्य वाटरप्रूफ पंडाल दो-तीन दिन में तैयार हो जायेगा. यहीं पर शिव शक्ति योग पीठ के तत्वावधान में 18 एवं 19 जुलाई को सातवां गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. इस आयोजन के केंद्र विंदु परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज हैं. स्वामी जी स्वयं एक-एक तैयारी पर बारीक नजर रख रहे हैं.
महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भी आयोजन समित की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें अंतिम रूप से उप समितियां बना कर सभी जिम्मेदारियां लोगों में बांट दी गयीं. आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ जुटेगी. आनेवालों के ठहरने के इंतजाम को लेकर भी स्वामी जी ने विशेष निर्देश दिये हैं. तैयारियों से जुड़े लोगों का कहना है कि इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड व बंगाल राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होंगे. वहीं, बिहार के पटना, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, बेगुसराय, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा आदि जिलों से भी भक्तों का रैला आयेगा. गुरु दीक्षा ग्रहण करने वाले हजारों शिष्य अभी से संपर्क में हैं.
बैठक में थे मौजूद : बैठक में स्वामी आगमानंद जी के अलावा स्वामी मानवानंद, पंकज शास्त्री, प्रेम शंकर भारती, शंकर मिश्र नाहर, मनोरंजन सिंह, प्रभात सिंह, नयन कुमार सिंह, श्यामदेव, आशू, रौशन सिंह, राजीव सिंह, पप्पू भगत, मुन्ना सिंह, सुमित, बिनोद विश्वास, नीरज कश्यप आदि मौजूद थे.
भक्तों का आना शुरू: इस बीच, दूसरे राज्यों में निवास कर रहे स्वामी जी के शिष्यों का आना प्रारंभ हो चुका है. दूर दराज से आनेवाले भक्तों के लिए रहने एवं खान-पान व्यवस्था की गयी है.
भक्तिरस में डुबोने को तैयार हैं कलाकार: उधर, गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बिहार के जाने-माने संगीतज्ञ शंकर मिश्र नाहर, बलभद्र झा, मो इलइल्लाह खां और माधवानंद ठाकुर के नेतृत्व में कलाकारों की टीम भक्तों को भक्ति रस में डुबोने को तैयार हैं. वहीं बलवीर, राजीव, पवन, राजाराम, सुदर्शन, अस्मिता सिन्हा, मोनी कुमारी, मीनु कुमारी , जय श्री कुमारी, रमेश, जिग्नु, किशोर, मंजय, नंदन, प्रीतम, राजू, विजय आदि अपने अपने भक्ति संगीत से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देगें. इनमें से अधिकांश: कलाकार आकाशवाणी भागलपुर से जुड़े हुए हैं.
18 से शुरू होगा महोत्सव
महोत्सव का कार्यक्रम : 18 जुलाई : महोत्सव का शुभारंभ, सुबह वेदी पूजन, उसके बाद गुरु दीक्षा का कार्यक्रम, संध्या में धर्म मंच का उद्घाटन एवं वक्ताओं का अभिभाषण.
रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन : 19 जुलाई: सुबह पूजन कार्यक्रम के बाद गुरु दर्शन का कार्यक्रम. गुरु पूजन के बाद परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुख से आशीर्वचन एवं गुरु पूर्णिमा महत्व पर अमृत वर्षा. दिन भर संगीत कलाकारों का कार्यक्रम.
स्वामी जी खुद रख रहे नजर: स्वामी आगमानंद जी खुद सभी कार्यक्रमों पर नजर रख रहे हैं. गुरुवार को भी सैकड़ों लोगों के साथ स्वामी जी लाजपत पार्क में पूरे दिन मौजूद रहेे. परिवार के लोग एक-एक तैयारी की जानकारी गुरुजी को दे रहे हैं. सभी लोग महोत्सव ऐतिहासिक बनाने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement