नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के इंटर स्तरीय विद्यालय के शिक्षक मनीष चंद्र राणा की बोलेरो से आये कुछ लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. वे लोग मौके से शिक्षिका नीतू कुमारी को जबरन अपने साथ ले गये. कहा जा रहा है कि शिक्षक की पिटाई करने वाले लोग शिक्षिका के परिजन थे. बताया जाता है कि शिक्षक मनीष और शिक्षिका नीतू में पहले प्रेम हुआ, फिर दोनों से घर वालों की मरजी के खिलाफ शादी कर ली. इससे शिक्षिका के परिजन क्षुब्ध थे.
Advertisement
प्रेम प्रसंग : शिक्षिका के परिजनों ने शिक्षक को पीटा
नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के इंटर स्तरीय विद्यालय के शिक्षक मनीष चंद्र राणा की बोलेरो से आये कुछ लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. वे लोग मौके से शिक्षिका नीतू कुमारी को जबरन अपने साथ ले गये. कहा जा रहा है कि शिक्षक की पिटाई करने वाले लोग शिक्षिका के परिजन थे. बताया […]
मनीष ने बताया कि वह अन्य शिक्षकों के साथ स्कूल जा रहे थे. उसी दौरान बोलेरो से नितू के पिता राम विनोद सिंह, मां सीता देवी, बहनोई शेखर कुमार, भाई नीलशंकर कुमार और एक अन्य व्यक्ति पहुंचे. उन लोगों ने मेरी पिटाई कर दी और नीतू को जबरन गाड़ी पर बैठा लिया. इस बाबत मनीष ने रंगरा थाना में दिये आवेदन देकर मारपीट और छिनतई का भी आरोप लगाया है.
शिक्षकों में आक्रोश : इधर मारपीट से आक्रोशित शिक्षकों ने कहा है कि शिक्षिका का अपहरण हुआ है. यदि शिक्षिका को सकुशल विद्यालय नहीं पहुंचा गया, तो वे लोग विद्यालय बंद कर देंगे.
मनीष ने कहा उसने शिक्षिका से की है शादी : मनीष का कहना है कि उसने नीतू के साथ दरभंगा कोर्ट में 18 माई 2016 को विवाह किया है. नीतू ने पूर्व में हुई शादी का तलाकनामा भी दे दिया है.
पहले से विवाहित है नीतू : इधर नीतू के पिता पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नीतू की दिमागी हालत इन दिनों ठीक नहीं है. इसलिए उस शिक्षक ने उसे बहला फुसला कर उससे शादी कर ली. नीतू की शादी पूर्व में ही हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिक्षिका को जबरन घर ले गये परिजन
कई दिनों से गांव में हो रही थी शिक्षक व शिक्षिका के प्रेम प्रसंग की चर्चा
ग्रामीणों ने कहा स्कूल के बच्चों पर पड़ रहा खराब असर
करीब एक माह से स्कूल में शिक्षक व शिक्षिका के प्रेम प्रसंग के किस्से शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राओं की जुबान पर हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव के कई लोगों ने कहा कि इस मामले के कारण स्कूल में पठन-पाठन का माहौल खराब हो गया है. घर की बात घर तक ही सीमित रखनी चाहिए.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों इस मामले को लेकर गांव में पंचायती बुलायी गयी थी. वरीय पदाधिकारियों को प्रधानाध्यापक सहित दोनों शिक्षक-शिक्षिकाओं को यहां से हटा देना चाहिए. इस प्रसंग के कारण बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement