25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उठा आंगनबाड़ी केंद्रों पर गड़बड़ी का मामला

शाहकुंड में पंचायत समिति की बेठक शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख रीना कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में हरनाथ के मुखिया हसीन अख्तर व हाजीपुर के पंसस मनोज कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गड़बड़ी का मामला उठाया. केंद्रों पर मिलने वाली सुविधा व बच्चों […]

शाहकुंड में पंचायत समिति की बेठक

शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख रीना कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में हरनाथ के मुखिया हसीन अख्तर व हाजीपुर के पंसस मनोज कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गड़बड़ी का मामला उठाया. केंद्रों पर मिलने वाली सुविधा व बच्चों की उपस्थिति को फ्लॉप बताया. प्रमुख ने सीडीपीओ को कड़ी चेतावनी देते हुए अगली बैठक से पूर्व केंद्रों पर सुधार लाने काे कहा.
कई सदस्यों ने स्कूल से शिक्षकों के गायब रहने व छात्रों की कमी का मुद्दा उठाया. सजौर की मुखिया अरुणा देवी ने नवनिर्मित जलमीनार की टंकी में छेद होने एवं पेयजल किल्लत पर सुधार की मांग की. मकंदपुर पंचायत की पंसस सुष्मिता ने अशरफपुर गांव के इंदिरा आवास के लाभुक के खाते में राशि दिये बिना ही भवन का निर्माण नहीं करने पर प्रखंड द्वारा तीन नोटिस भेजे पर नाराजगी जाहिर करते हुए जांच की मांग की.
पंचायत समिति की पहली बैठक में ही सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र, जनवितरण, मनरेगा का मामला उठाकर नाराजगी जाहिर की. कई सदस्यों ने बिजली की समस्या का भी मामला उठाया.
पूछा स्पष्टीकरण : बैठक में बीइओ, पीएचसी प्रभारी एवं पीएचइडी के कनीय अभियंता के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया.
बैठक में थे मौजूद : बीडीओ अमरेश कुमार, पीओ राजकुमार चौधरी, बीएओ शंभू मंडल, उपप्रमुख तरन्नुम अनवर, मुखिया नवीनचंद्र सिंह, देवेन्द्र प्रसाद, मो़ मकसूद आलम, आलोक कुमार, नंदलाल कुमार, संजय चौधरी, पंसस निवास साह, मो़ जफरुद्दीन, दिवाकर राय, पुरुषोत्तम सिंह आिद मौजूद थे.
विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी सलाह
विधायक सुबोध राय ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये सदन सदस्यों की पाठशाला है. इस सदन के माध्यम से सदस्य जनता की मांगों को रखें और उनकी समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने सदस्यों को अपनी ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें