भागलपुर: मुरारका कॉलेज के प्राचार्य को हटाने व मुकदमा करने की मांग को लेकर तीन दिनों से विवि प्रशासनिक भवन में अनशन कर रहे विवि छात्र समागम के नेता विशाल कुमार राय व प्रिंस आलम की हालत बुधवार को बिगड़ गयी. दोनों छात्रों के पेट में दर्द होने लगा. हालांकि छात्रों की हालत को देखते हुए विवि प्रशासन ने सदर अस्पताल के डॉक्टर को उपचार करने के लिए बुलाया था.
अनशन कर रहे छात्र नेता ने इलाज कराने से इनकार कर दिया. विवि थाना की पुलिस भी इलाज के लिए छात्रों को अस्पताल ले जाने पहुंची थी, लेकिन अनशन पर बैठे छात्र नेता ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. विवि छात्र समागम के अध्यक्ष सोमू राज ने कहा कि प्राचार्य पर पहले विवि प्रशासन मुकदमा करें. इसके बाद ही छात्र नेता अपना अनशन समाप्त करेंगे.